IND vs NZ 2nd T20 : रायपुर का मैदान रविवार रात भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा. IND vs NZ दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने 208 रनों के विशाल लक्ष्य को भी मज़ाक बना दिया और न्यूजीलैंड को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सामने कीवी बल्लेबाजों ने बड़ा स्कोर खड़ा किया, लेकिन जवाब में भारतीय शेरों ने ऐसा पलटवार किया कि मुकाबला एकतरफा हो गया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली.
ईशान किशन का गुस्से वाला कमबैक
लंबे इंतजार के बाद टीम में लौटे ईशान किशन ने आते ही बता दिया कि वो क्यों खास हैं. भारत की शुरुआत झटके के साथ हुई—अभिषेक शर्मा पहली ही गेंद पर खाता खोले बिना लौट गए—लेकिन ईशान पर इसका कोई असर नहीं दिखा. उन्होंने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 21 गेंदों में अर्धशतक ठोक दिया.
ईशान ने 32 गेंदों में 78 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. 240 से ऊपर के स्ट्राइक रेट वाली यह पारी मैच का रुख पूरी तरह भारत की ओर मोड़ चुकी थी. ईश सोढ़ी ने भले ही उन्हें आउट किया, लेकिन तब तक न्यूजीलैंड की उम्मीदें टूट चुकी थीं.
सूर्या का कप्तानी जलवा, 14 महीने का इंतजार खत्म
ईशान के आउट होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला और टी20 के असली बादशाह वाले अंदाज़ में बल्लेबाजी की. सूर्या ने सिर्फ 23 गेंदों में फिफ्टी पूरी की, जो उनके लिए बेहद खास रही—क्योंकि यह पारी 14 महीने और 23 पारियों बाद आई.
कप्तान अंत तक नाबाद रहे और 82 रन ठोककर टीम को जीत दिलाई. उनके साथ शिवम दुबे ने भी हाथ खोले और 18 गेंदों में 36 रन बनाकर मैच को और जल्दी खत्म कर दिया.
संजू फिर चूके, मौका था लेकिन कहानी वही
जहां एक ओर रन बरस रहे थे, वहीं संजू सैमसन एक बार फिर मौके को भुना नहीं पाए. उन्हें जीवनदान जरूर मिला, लेकिन वह सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए. मैट हेनरी ने उन्हें चलता किया. हालांकि शुरुआती झटकों के बाद ईशान-सूर्या की जोड़ी ने सारा दबाव खत्म कर दिया.
गेंदबाजों की हुई कड़ी परीक्षा
इससे पहले न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बोर्ड पर लगाए. भारत के लिए अर्शदीप सिंह का दिन अच्छा नहीं रहा और उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिए.
कीवी टीम से रचिन रवींद्र (44 रन) और अंत में कप्तान मिचेल सेंटनर (नाबाद 47 रन) ने तेज रन जोड़कर स्कोर 200 के पार पहुंचाया. भारत ने गेंदबाजी में कुछ बदलाव किए—कुलदीप यादव और युवा हर्षित राणा को मौका मिला—लेकिन असली फैसला तो भारतीय बल्लेबाजों ने बल्ले से ही कर दिया.
इसे भी पढ़ें-वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत बाहर, इस युवा बल्लेबाज को मिला मौका
इसे भी पढ़ें-सिडनी में स्टार्क ने फिर झुकाया स्टोक्स का सिर, टेस्ट इतिहास में बनाया नया रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें-मंधाना-शेफाली की तूफानी शुरुआत से भारत ने रचा टी20 इतिहास, देखें पूरे रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें-भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान; दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यवंशी को मिली कमान

