India team announcement : टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान शुक्रवार, 20 दिसंबर को कर दिया गया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड दौरे के लिए भी भारतीय टीम की घोषणा हुई है. दोनों सीरीज के लिए चयनित 15 सदस्यीय टीम एक ही रखी गई है. टीम की कमान एक बार फिर सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है, जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है.
चयन समिति की बैठक के बाद टीम का एलान
टीम चयन से पहले मुंबई में चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर, अन्य चयनकर्ताओं और कप्तान सूर्यकुमार यादव के बीच बैठक हुई. बैठक के बाद बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने टीम की आधिकारिक घोषणा की.
ईशान किशन और रिंकू सिंह की वापसी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में दमदार प्रदर्शन करने वाले ईशान किशन को चयनकर्ताओं ने टीम में दोबारा मौका दिया है. ईशान की लंबे समय बाद वापसी हुई है. वहीं, फिनिशर रिंकू सिंह को भी स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
शुभमन गिल और जितेश शर्मा बाहर
फॉर्म से जूझ रहे शुभमन गिल को इस बार टीम में जगह नहीं मिली है. इसके अलावा विकेटकीपर जितेश शर्मा को भी चयन से बाहर रखा गया है. अक्षर पटेल को लगातार दूसरे दौरे के लिए उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
2026 टी20 विश्व कप का शेड्यूल
टी20 विश्व कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मुकाबला 8 मार्च को खेला जाएगा. टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें 5-5 टीमों के चार ग्रुप में बांटा गया है. भारतीय टीम 2024 में खिताब जीत चुकी है और इस बार उसका लक्ष्य खिताब का बचाव करना होगा.
टी20 विश्व कप और न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), रिंकू सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वॉशिंगटन सुंदर और ईशान किशन (विकेटकीपर).
इसे भी पढ़ें-भारत ने मुकाबला अपने नाम किया, पाकिस्तान को 90 रन से रौंदा

