11.1 C
Delhi
Sunday, January 11, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

जेल में बंद आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, पटना के IGIMS में इलाज जारी

Munna Shukla: जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक बिगड़ गई है. आंख से जुड़ी गंभीर समस्या के बाद उन्हें भागलपुर जेल से पटना बेऊर जेल शिफ्ट किया गया. फिलहाल पटना के IGIMS अस्पताल में उनका इलाज जारी है और ऑपरेशन की तैयारी चल रही है.

Munna Shukla: भागलपुर जेल में बंद आरजेडी के बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत अचानक खराब हो गई है. स्वास्थ्य स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें भागलपुर जेल से पटना स्थित बेऊर जेल में स्थानांतरित किया गया. फिलहाल मुन्ना शुक्ला का इलाज पटना के IGIMS अस्पताल में किया जा रहा है.

मुन्ना शुक्ला को कौन-सी स्वास्थ्य समस्या हुई?

करीब 15 दिन पहले मुन्ना शुक्ला को आंख में दर्द की शिकायत हुई थी. शुरुआत में उनका इलाज भागलपुर में ही कराया गया था, लेकिन लगातार परेशानी बने रहने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें पटना जाकर बेहतर इलाज कराने की सलाह दी.

जेल प्रशासन के मुताबिक, जांच के दौरान मुन्ना शुक्ला की आंख के रेटिना में समस्या पाई गई. हालात गंभीर होते देख जेल प्रशासन ने तुरंत उन्हें पटना के बेऊर जेल में शिफ्ट करने का फैसला लिया. इसके बाद उन्हें IGIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनकी सेहत पर नजर बनाए हुए है. जानकारी के अनुसार, उनका मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जाना है और इलाज की प्रक्रिया फिलहाल जारी है.

चुनाव से पहले बदली गई थी जेल

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही मुन्ना शुक्ला को लालगंज जेल से भागलपुर जेल ट्रांसफर किया गया था. उस समय आरोप लगाया गया था कि वे जेल में रहते हुए फोन के जरिए कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे, जिससे चुनावी प्रक्रिया प्रभावित हो सकती थी. इसी कारण प्रशासन ने उन्हें दूसरी जेल में शिफ्ट किया था. हालांकि, उस वक्त उनकी बेटी शिवानी शुक्ला ने बिहार सरकार पर साजिश के तहत उनके पिता को शिफ्ट करने का आरोप लगाया था.

किस मामले में हैं जेल में बंद

गौरतलब है कि पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला को दोषी ठहराया गया है. अदालत ने उन्हें उम्रकैद की सजा सुनाई थी. इस फैसले के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, जहां फिलहाल मामले में फैसला सुरक्षित रखा गया है. अब देखना होगा कि इलाज के बाद उनकी सेहत में कब तक सुधार होता है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में अब घर खरीदना सुरक्षित, रेरा दिखाएगा भरोसेमंद बिल्डर

इसे भी पढ़ें-केंद्र से आगे निकलकर असम ने रचा नया इतिहास!, 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया सबसे पहले शुरू

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
clear sky
9.8 ° C
9.8 °
9.8 °
64 %
2.7kmh
0 %
Sat
10 °
Sun
23 °
Mon
23 °
Tue
23 °
Wed
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें