Jharkhand Civic Elections : झारखंड में शहरी सरकारों के गठन की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. राज्य निर्वाचन आयुक्त अलका तिवारी ने मंगलवार, 27 जनवरी 2026 को प्रेस वार्ता के दौरान नगर निकाय चुनावों के कार्यक्रम का ऐलान किया. आयोग द्वारा जारी समय-सारिणी के मुताबिक, राज्यभर में 23 फरवरी 2026 को मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जबकि 27 फरवरी 2026 को चुनाव परिणाम सामने आएंगे.
निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव से जुड़ी पूरी प्रक्रिया—नामांकन से लेकर मतगणना तक—पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत संचालित होगी. संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर निकाय) को चुनाव कार्य संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
झारखंड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
28 जनवरी से शुरू होगी चुनावी प्रक्रिया, लागू होगी आचार संहिता
चुनावी कार्यक्रम के अनुसार, 28 जनवरी 2026 को निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत होगी. इसी दिन पूर्वाह्न 11 बजे निर्वाचन से संबंधित अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसके साथ ही नगर निकाय क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता प्रभाव में आ जाएगी.
नामांकन, जांच और वापसी की पूरी समय-रेखा तय
नगर निगम चुनाव में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवार 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक अपने नामांकन पत्र जमा कर सकेंगे. नामांकन प्रतिदिन सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे.
दाखिल नामांकन पत्रों की जांच 5 फरवरी को की जाएगी. इस प्रक्रिया के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि कौन से उम्मीदवार चुनावी मुकाबले में बने रहेंगे.
जो प्रत्याशी चुनाव से हटना चाहेंगे, वे 6 फरवरी को नाम वापस ले सकेंगे. इसके अगले दिन 7 फरवरी को उम्मीदवारों को उनके चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे.
मतदान 23 फरवरी को, 27 फरवरी से मतगणना
राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार, 23 फरवरी 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान कराया जाएगा. मतदान प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
मतगणना की प्रक्रिया 27 फरवरी 2026 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी. उसी दिन नगर निकाय चुनावों के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, उम्मीदवारों और आम मतदाताओं से अपील की है कि वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सहयोग करें और चुनाव को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.
इसे भी पढ़ें-चाईबासा में दो दिन चले अभियान में 17 नक्सली ढेर, सुरक्षा बलों ने साझा की कहानी


