8.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Khelo India 2025: भागलपुर में उत्तराखंड और तमिलनाडु की बालिकाओं ने लहराया परचम, बैडमिंटन विजेता सम्मानित

Bhagalpur News: बालिका डबल वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की प्रतिभाशाली जोड़ी गायत्री रावत और मनसा रावत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विजेताओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया.

Bhagalpur News: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025 के तहत भागलपुर में 10 मई से चल रही रोमांचक बैडमिंटन प्रतियोगिता का समापन सैंडिस कंपाउंड स्थित बैडमिंटन कोर्ट हॉल में शानदार फाइनल मुकाबलों के साथ हुआ. इस प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा.

बालिका डबल वर्ग के फाइनल में उत्तराखंड की प्रतिभाशाली जोड़ी गायत्री रावत और मनसा रावत ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने विजेताओं को गोल्ड मेडल प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. वहीं, तमिलनाडु की अनन्या अरुण और अंजना मणिकंदन ने कड़ी टक्कर देते हुए रजत पदक हासिल किया, जिन्हें साई के उपनिदेशक द्वारा सम्मानित किया गया. कांस्य पदक महाराष्ट्र की श्रावणी वालेकर और तारिणी सुरी के खाते में गया, जिन्हें जिलाधिकारी ने मेडल प्रदान किया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने ‘खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025’ में खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह, खेल भावना को मिली नई ऊर्जा

बालक डबल वर्ग में तमिलनाडु के विश्वजीत राज और निरंजन जी एन ने अपने बेहतरीन तालमेल और कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता. उन्हें डीडीसी द्वारा गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया. आंध्र प्रदेश के चरण राम टिप्पणा और हरी कृष्ण ने दूसरा स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जिसे साई के एक अधिकारी द्वारा प्रदान किया गया. महाराष्ट्र के ओम अतुल गवांडी और सर्वेश महेश यादव ने तीसरा स्थान हासिल करते हुए कांस्य पदक जीता, जिसे डीडीसी द्वारा प्रदान किया गया.

आज 13 मई के फाइनल मुकाबले बेहद रोमांचक रहे, जिसमें खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. दर्शक दीर्घा में मौजूद खेल प्रेमियों ने खिलाड़ियों के हर अच्छे शॉट पर तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया. इस अवसर पर उपस्थित पदाधिकारियों ने भी खिलाड़ियों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. यह दिन भागलपुर के खेल इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
3.1kmh
0 %
Mon
25 °
Tue
26 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
24 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें