Tej Pratap Yadav on Rabri Residence : राजद नेता तेज प्रताप यादव करीब सात महीने बाद राबड़ी आवास पहुंचे. उनकी यह मौजूदगी खास रही क्योंकि, वह बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और अपनी मां राबड़ी देवी का जन्मदिन मनाने पहुंचे थे. राबड़ी देवी का जन्मदिन 1 जनवरी को मनाया गया. इस मौके पर परिवार के कई सदस्य मौजूद नहीं थे. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव इस समय दिल्ली में हैं, जबकि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपने परिवार के साथ यूरोप यात्रा पर गए हुए हैं.
मां के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर पोस्ट की
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
तेज प्रताप यादव ने इस मौके की झलक सोशल मीडिया पर भी दिखाई. उन्होंने अपनी मां के साथ केक काटते हुए एक तस्वीर पोस्ट की. इसके अलावा उन्होंने एक पुरानी पारिवारिक फोटो भी साझा की, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव और उनकी सभी बहनें एक साथ नजर आ रही हैं. यह तस्वीर परिवार की पुरानी एकजुटता की याद दिलाती है.
*Happy Birthday, Maa.*
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) January 1, 2026
You are the soul of our family. The steady breath behind every laugh, every prayer, every moment that feels like home. This life we live – warm, imperfect, full of love exists because of you. You held it together long before we even knew what holding on… pic.twitter.com/Uyr3Gg0YGG
विवाद के बाद परिवार और पार्टी से हुई थी दूरी
गौरतलब है कि 24 मई 2025 को तेज प्रताप यादव को एक सोशल मीडिया पोस्ट के कारण विवादों का सामना करना पड़ा था. अनुष्का यादव के साथ उनके कथित रिश्ते को लेकर की गई पोस्ट के बाद लालू प्रसाद यादव ने सख्त कदम उठाया था. इसके चलते तेज प्रताप यादव को न सिर्फ परिवार से बल्कि पार्टी से भी अलग कर दिया गया था. इसके बाद से वह अपने सरकारी आवास में रह रहे थे और लंबे समय तक राबड़ी आवास से दूरी बनाए हुए थे.
इसे भी पढ़ें-हावड़ा–जोधपुर सुपरफास्ट में 1 किलो सोना लूट: जांच में फंसी रेल पुलिस, 4 GRP निलंबित
इसे भी पढ़ें-दुष्कर्म केस में IAS संजीव हंस बरी, मिली नयी जिम्मेदारी, 10 आईएएस अधिकारियों का तबादला
इसे भी पढ़ें-14 जनवरी को छोड़ बाकी तारीखों की BPSC AEDO परीक्षा स्थगित

