JNU Students Union Election 2025 Result : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्रसंघ चुनाव 2025 के परिणाम घोषित हो गए हैं.
इस बार भी लेफ्ट यूनिटी ने अपना दबदबा कायम रखते हुए सभी चार प्रमुख पदों पर जीत दर्ज की है.
कैंपस में छात्रों ने नारों, ढोल-नगाड़ों और जुलूसों के साथ जश्न मनाया.
अदिति मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर हासिल की जीत
अध्यक्ष पद पर लेफ्ट गठबंधन की उम्मीदवार अदिति मिश्रा ने 1,861 वोट प्राप्त किए.
उनके निकटतम प्रतिद्वंदी एबीवीपी के विकास पटेल को 1,447 वोट मिले.
अदिति की जीत के साथ जेएनयू में एक बार फिर लेफ्ट यूनिटी ने छात्र राजनीति की कमान अपने हाथों में ले ली.
छात्रों ने इसे विचारधारा और लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत बताया.
इसे भी पढ़ें-5346 पदों पर भर्ती, टीजीटी टीचर बनें और पाएं 1.42 लाख रुपये तक वेतन

उपाध्यक्ष पद पर गोपिका ने दिखाया दम
वाइस प्रेसिडेंट पद के लिए लेफ्ट की गोपिका ने 2,966 वोटों से जीत हासिल की.
उनकी प्रतिद्वंदी एबीवीपी की तान्या कुमारी को 1,730 वोट मिले.
गोपिका की जीत लेफ्ट यूनिटी की मजबूत पकड़ का बड़ा संकेत मानी जा रही है.
कई छात्रों ने कहा कि यह नतीजा संगठन से अधिक “विचारों की जीत” का प्रतीक है.
बाकी दो पदों पर भी लेफ्ट का कब्जा
जनरल सेक्रेटरी पद पर लेफ्ट उम्मीदवार सुनील यादव ने 1,915 वोट हासिल किए,
जबकि एबीवीपी के राजेश्वर कांत दुबे को 1,841 वोट मिले.
जॉइंट सेक्रेटरी पद पर दानिश अली ने 1,991 वोटों से जीत दर्ज की.
एबीवीपी के अनुज दमारा को इस पद पर 1,762 वोट मिले.
इस तरह चारों पदों पर लेफ्ट यूनिटी की क्लीन स्वीप हुई.
विचारों की जीत बताई छात्रों ने
जेएनयू परिसर में छात्रों ने जीत को लोकतांत्रिक बहस और समानता के मूल्यों की पुनर्स्थापना बताया.
लेफ्ट समर्थकों ने कहा कि यह चुनाव परिणाम साबित करता है कि विश्वविद्यालय अब भी संवाद और वैचारिक स्वतंत्रता की परंपरा को जीवित रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें-
यूपी में दो बड़ी भर्तियां निकलीं, जानें पद, योग्यता और आवेदन की पूरी प्रक्रिया
रेलवे में 60 हजार सैलरी वाली नौकरी, आज से करें आवेदन

