16.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

महाराष्ट्र निकाय चुनावों में महायुति का दबदबा, BJP की बड़ी बढ़त पर जश्न, फडणवीस ने कहा– जनता ने विकास चुना

Maharashtra Civic Elections Results: महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने मजबूत बढ़त बनाकर सियासी तस्वीर बदल दी है. मुंबई से पुणे तक पार्टी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है और सड़कों पर उत्साह साफ नजर आ रहा है. नतीजों पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे विकास के विजन पर जनता की मुहर बताया है.

Maharashtra Civic Elections Results: महाराष्ट्र की शहरी राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. नगर निकाय चुनावों के सामने आए रुझानों ने यह साफ कर दिया है कि राज्य की अधिकांश महानगरपालिकाओं में बीजेपी के नेतृत्व वाला महायुति गठबंधन मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है. 29 नगर निगमों के लिए हुए चुनावों में महायुति 23 जगहों पर बढ़त बनाती नजर आ रही है, जिससे राजनीतिक समीकरण तेजी से बदलते दिख रहे हैं.

पुणे और पिंपरी-चिंचवड जैसे वे क्षेत्र, जिन्हें अब तक शरद पवार और अजित पवार की सियासी पकड़ का केंद्र माना जाता रहा है, वहां भी बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. इसके अलावा मुंबई, नागपुर और नासिक जैसे बड़े शहरों में भी महायुति ने स्पष्ट बढ़त बना ली है. इन संकेतों के बाद बीजेपी संगठन में उत्साह का माहौल है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी इसी क्रम में मुंबई स्थित प्रदेश कार्यालय पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार अभिनंदन किया.

बीएमसी में पहली बार बीजेपी सबसे आगे, 125 से अधिक सीटों का अनुमान

बृहन्मुंबई महानगरपालिका चुनावों में इस बार का परिणाम ऐतिहासिक माना जा रहा है. दशकों तक जिस संस्था पर अविभाजित शिवसेना का वर्चस्व रहा, वहां बीजेपी ने बड़ी छलांग लगाते हुए खुद को सबसे बड़ी पार्टी के रूप में स्थापित कर लिया है. मौजूदा रुझानों के अनुसार 227 सदस्यीय बीएमसी में महायुति को करीब 125 सीटें मिल सकती हैं.

मुंबई सहित राज्य के 29 नगर निकायों में कुल मतदान प्रतिशत 54.77 दर्ज किया गया. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के बेहतर प्रदर्शन के चलते महायुति अब बीएमसी में सत्ता गठन के सबसे मजबूत दावेदार के रूप में उभर चुकी है.

ठाकरे भाइयों की साझा रणनीति भी नहीं दिला सकी फायदा

बीएमसी की सत्ता की जंग में उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की वर्षों बाद हुई राजनीतिक नजदीकी भी चुनावी नतीजों में असर नहीं दिखा सकी. अब तक के परिणामों से यह संकेत मिल रहा है कि मतदाताओं ने इस एकता को समर्थन नहीं दिया.

पुणे और उससे जुड़े पिंपरी-चिंचवड नगर निगम में भी बीजेपी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और एनसीपी (शरद पवार गुट) के गठबंधन को पीछे छोड़ते हुए बड़ी बढ़त बना ली है.

फडणवीस फैक्टर बना गेमचेंजर, पुराने आंकड़े टूटते दिखे

बीजेपी की इस चुनावी सफलता के केंद्र में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस का नेतृत्व बताया जा रहा है. 2017 के बीएमसी चुनावों में पार्टी को मिली 82 सीटों के मुकाबले इस बार बीजेपी उससे कहीं आगे निकलती नजर आ रही है.

‘मिशन मुंबई’ के जरिए बीजेपी ने खुद को देश की आर्थिक राजधानी में निर्णायक राजनीतिक शक्ति के रूप में स्थापित किया है. यह बदलाव इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि बीएमसी को लंबे समय तक ठाकरे परिवार की शिवसेना का अजेय किला समझा जाता था. मौजूदा नतीजों से संकेत मिलता है कि मुंबई की राजनीति अब पहचान की राजनीति से हटकर विकास और प्रशासन के मुद्दों की ओर बढ़ रही है.
वहीं नागपुर की 151 सदस्यीय महानगरपालिका में भी बीजेपी 2017 के 108 सीटों के रिकॉर्ड को पार करने की ओर अग्रसर है.

नतीजों पर मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

चुनावी रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि पार्टी ने नगर निकाय चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास-केंद्रित नेतृत्व को सामने रखकर लड़े. उन्होंने कहा कि जनता ने भारी समर्थन देकर यह दिखा दिया है कि उसे प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों पर भरोसा है.

कार्यकर्ताओं में जश्न, सड़कों पर उत्सव का माहौल

चुनावी बढ़त के साथ ही बीजेपी समर्थकों ने कई शहरों में जश्न मनाना शुरू कर दिया है. कार्यकर्ता रंग-गुलाल उड़ाते हुए सड़कों पर खुशी जाहिर कर रहे हैं.

पुणे से जीत दर्ज करने वाले बीजेपी उम्मीदवार कुणाल तिलक ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का उत्साह अभूतपूर्व है. उनके अनुसार बीजेपी ने लगभग सभी नगर निगमों में शानदार प्रदर्शन किया है, खासतौर पर पुणे में मिली जीत वर्षों की मेहनत और संगठनात्मक मजबूती का नतीजा है.

इसे भी पढ़ें-सोमनाथ मंदिर भारत की अडिग चेतना का प्रतीक, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

इसे भी पढ़ें-इसे भी पढ़ें-ओडिशा में ATC से संपर्क टूटने के बाद खुले मैदान में फोर्स लैंडिंग, 9-सीटर प्राइवेट विमान क्रैश

इसे भी पढ़ें-8वें वेतन आयोग से राज्य कर्मचारियों को कब मिलेगा फायदा, एरियर पर क्या है तस्वीर?

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
24 ° C
24 °
24 °
53 %
3.6kmh
1 %
Sun
24 °
Mon
26 °
Tue
26 °
Wed
27 °
Thu
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here