Munger News : बरियारपुर–भागलपुर एनएच-80 मार्ग पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह घटना मध्य विद्यालय नया छावनी के पास आज तड़के लगभग 3:00 बजे की है, जब एक लोडेड हाईवे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पीपल के पेड़ से जा टकराई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और चालक वाहन के अंदर ही फंस गया.
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस व प्रशासन को जानकारी दी गई. कड़ी मशक्कत और रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद करीब 6 घंटे बाद, सुबह लगभग 9:30 बजे चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया. चालक को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया.
इस दुर्घटना में मध्य विद्यालय नया छावनी की चारदीवारी भी क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसे के कारण कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें-पटना में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पैदल चल रहे युवक को कुचला, मौके पर मौत

