12.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Muzaffarpur: 30 मई को PM मोदी संग रेलमंत्री का बिहार दौरा, कर्पूरीग्राम स्टेशन का DRM ने लिया जायजा

Muzaffarpur: आगामी 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के साथ ही रेलमंत्री का भी प्रदेश आगमन होने जा रहा है. इसी कड़ी में रेलमंत्री के संभावित कर्पूरीग्राम आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. बुधवार को सोनपुर के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) विवेक भूषण सूद ने अपनी पूरी टीम के साथ कर्पूरीग्राम स्टेशन का गहन जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

डीआरएम ने स्टेशन पर लाइटिंग, साफ-सफाई और अनाउंसिंग सिस्टम सहित अन्य व्यवस्थाओं को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. उन्होंने संबंधित विभागों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी तैयारियां सुचारू रूप से पूरी कर ली जाएं. जानकारी के अनुसार, रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस से कुछ आवश्यक लाइटिंग का सामान भी कर्पूरीग्राम स्टेशन भेजा गया है, ताकि रोशनी की व्यवस्था को और बेहतर किया जा सके. इस दौरान सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के साथ परिचालन, इंजीनियरिंग विभाग के सभी पदाधिकारी व मुजफ्फरपुर की टीम मौजूद रही.

मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी संभावित ठहराव की तैयारी

कर्पूरीग्राम में रेलमंत्री का संभावित कार्यक्रम होने के बावजूद, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर भी साफ-सफाई से लेकर अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का काम बुधवार को पूरी मुस्तैदी से जारी रहा. हालांकि रेलमंत्री का सीधा कार्यक्रम कर्पूरीग्राम में है, फिर भी रेलवे अधिकारी मुजफ्फरपुर जंक्शन को किसी भी आकस्मिक स्थिति या संभावित ठहराव के लिए तैयार कर रहे हैं. बुधवार को दिनभर मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रेलवे की विभिन्न टीमें साफ-सफाई अभियान में जुटी रहीं. स्टेशन परिसर, प्लेटफॉर्म और यात्री प्रतीक्षालयों को विशेष रूप से साफ किया गया.

अधिकारियों की हलचल तेज

रेलमंत्री के दौरे की तैयारियों को लेकर बीते दो दिनों से अधिकारियों से लेकर कर्मियों के बीच हलचल बनी हुई है. एक दिन पहले ही इंजीनियरिंग और कमर्शियल विभाग की टीम ने भी स्टेशन का निरीक्षण किया था.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Wed
10 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें