11.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi को धमकी; चाचा को फंसाने के लिए भतीजे ने की थी साजिश, सुल्तानगंज से गिरफ्तार

BIhar News: जांच में जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है. इस पूरी साजिश के पीछे युवक का अपने चाचा से जुड़ा एक जमीनी विवाद था, जिसमें वह चाचा को फंसाना चाहता था.

Bihar News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे से पहले उन्हें जान से मारने की धमकी देने वाले एक युवक को सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी से गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में जो खुलासा हुआ है, वह चौंकाने वाला है. इस पूरी साजिश के पीछे युवक का अपने चाचा से जुड़ा एक जमीनी विवाद था, जिसमें वह चाचा को फंसाना चाहता था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान समीर कुमार रंजन के रूप में हुई है.

जमीनी विवाद में चाचा को फंसाने की कोशिश

सुरक्षा एजेंसियों को प्रधानमंत्री के बिहार दौरे के दौरान जान से मारने की धमकी मिलने की जानकारी मिली थी. शुरुआती जांच में यह धमकी मंटू चौधरी नामक एक व्यक्ति के नाम से दी गई थी, जिसका पता सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का सामने आया.

इस सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदयकांत ने तुरंत संज्ञान लिया और सत्यापन तथा कार्रवाई के लिए पुलिस उपाधीक्षक (विधि-व्यवस्था) के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने गहन जांच के बाद मंटू चौधरी (71 वर्षीय, गैर-मैट्रिक) को हिरासत में लेकर पूछताछ की. मंटू चौधरी ने बताया कि वह केवल एक साधारण मोबाइल चलाता है.

जांच में टीम को सुराग मिला कि मंटू चौधरी का भतीजा समीर कुमार रंजन (35 वर्ष), जो सुल्तानगंज महेशी का ही रहने वाला है, उसने अपने जमीनी विवाद के कारण चाचा को फंसाने के लिए यह सब किया था. इसी जानकारी के आधार पर समीर कुमार रंजन को गिरफ्तार कर लिया गया.

धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल बरामद

जांच के दौरान पुलिस ने समीर के पास से धमकी देने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया, जो उसके फिंगरप्रिंट से खुल गया. उसके मोबाइल में वह व्हाट्सएप चैट भी मिली है, जिसमें उसने प्रधानमंत्री के भागलपुर दौरे के दौरान हवाई अड्डे में बम प्लांट होने की खबर दी थी. समीर ने व्हाट्सएप मैसेज भेजने के लिए वीपीएन नंबर का इस्तेमाल किया था. पुलिस ने युवक के मोबाइल को भी जब्त कर लिया है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
12 ° C
12 °
12 °
87 %
1.5kmh
0 %
Wed
13 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें