New Year 2026 Puja Vidhi at Home : नववर्ष या किसी विशेष धार्मिक अवसर पर अक्सर मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिलती है. खासकर 1 जनवरी को लोग घंटों कतार में खड़े होकर दर्शन करते हैं. कभी-कभी समय की कमी, स्वास्थ्य या भीड़ की वजह से लोग मंदिर नहीं जा पाते. लेकिन धार्मिक शास्त्रों में बताया गया है कि घर पर श्रद्धापूर्वक और विधिपूर्वक की गई पूजा भी उतनी ही फलदायी होती है.
नए साल के पहले दिन आप अपने घर में ही पूजा करके सकारात्मक ऊर्जा और शुभकामनाओं के साथ साल की शुरुआत कर सकते हैं. घर पर की गई पूजा न केवल भीड़ से बचाती है, बल्कि मन को एकाग्र और शांत रखती है. यह परिवार के सभी सदस्यों को ईश्वर की ओर जोड़ने का सरल और प्रभावशाली तरीका है.
इसे भी पढ़ें-ग्रहों के इशारे और नववर्ष की शुरुआत; जानें 12 राशियों का हाल
घर पर नववर्ष पूजा के लिए आवश्यक तैयारी
- स्नान और साफ कपड़े: सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और साफ कपड़े पहनें.
- पूजा स्थल की सफाई: घर के पूजा स्थल या ईशान कोण को अच्छी तरह साफ करें.
- दीपक और सामग्री: भगवान की मूर्ति या चित्र के सामने दीपक जलाएं. जल, फूल, अक्षत, धूप, भोग और नैवेद्य अर्पित करें.
- ध्यान और भक्ति: मन को शांत रखें और पूरे विश्वास के साथ ईश्वर का ध्यान करें.
मंत्र जाप की विधि
नए साल के दिन मंत्र जाप का विशेष महत्व है. आप “ॐ नमः शिवाय”, “ॐ नमो भगवते वासुदेवाय” या अपने इष्ट देव का नाम श्रद्धापूर्वक जप सकते हैं. मंत्र जाप से घर में सकारात्मक ऊर्जा फैलती है और मन में नए साल की शुरुआत के लिए उत्साह आता है.
शुभता और वातावरण बनाएं
घर को पवित्र और सकारात्मक बनाने के लिए शंखनाद करें. मुख्य द्वार पर रंगोली और तोरण सजाएं. तुलसी के पौधे में जल अर्पित करें और परिवार के बुजुर्गों का आशीर्वाद लें. जरूरतमंदों को अन्न, वस्त्र या अन्य मदद देकर पुण्य का कार्य करें.
इस तरह विधिपूर्वक घर पर पूजा-पाठ और सेवा भाव से आप नववर्ष 2026 की शुरुआत सुख, शांति और मंगलकामनाओं के साथ कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-नये साल के पहले दिन इस शुभ स्तोत्र का पाठ करें, धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी
इसे भी पढ़ें-नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत, जानें तिथि, गुरु प्रदोष से मिलेगा विशेष आशीर्वाद
Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 अंधविश्वास के खिलाफ है.

