New Year 2026 : 1 जनवरी के साथ ही साल 2026 की आधिकारिक शुरुआत हो गई है और देश-दुनिया में जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. आम लोगों के साथ-साथ फिल्म और मनोरंजन जगत के सितारों ने भी अपने-अपने अंदाज में नए साल का स्वागत किया. किसी ने दोस्तों के साथ पार्टी करके साल की पहली सुबह देखी, तो किसी ने परिवार और ईश्वर की शरण में जाकर नए साल की शुरुआत की. सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज की तस्वीरों और पोस्ट्स की बाढ़ आ गई, जहां सभी ने अपने फैंस के साथ खुशियां साझा कीं. आइए जानते हैं कि अलग-अलग सितारों ने किस तरह 2026 का स्वागत किया.
सुष्मिता सेन
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने दोस्तों के साथ जश्न मनाकर नए साल की शुरुआत की. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते हुए आने वाले साल को लेकर उत्साह जताया. सुष्मिता ने लिखा कि 2026 उनके लिए नई ऊर्जा और सकारात्मकता लेकर आया है. उनका आत्मविश्वास और पॉजिटिव अप्रोच फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
करीना कपूर खान
करीना कपूर खान ने नए साल के मौके पर पति सैफ अली खान के साथ एक खास पल शेयर किया. दोनों की मुस्कुराती हुई तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. करीना ने नए साल की शुभकामनाएं देते हुए प्यार, सुकून और खुशियों को सबसे बड़ी दौलत बताया. फैंस इस कपल की सादगी और बॉन्डिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
रवीना टंडन
रवीना टंडन ने परिवार के साथ बिताए खूबसूरत पलों के जरिए 2026 का स्वागत किया. उन्होंने इंस्टाग्राम पर तस्वीरों और वीडियो का एक कलेक्शन शेयर किया, जिसमें पारिवारिक खुशी साफ झलक रही थी. रवीना ने अपने फैंस के लिए अच्छे स्वास्थ्य, शांति और खुशहाल साल की कामना की.
कार्तिक आर्यन
कार्तिक आर्यन ने नए साल की शुरुआत आध्यात्मिक अंदाज में की. उन्होंने मंदिर में पूजा करते हुए अपनी तस्वीर साझा की और लिखा कि हर नई शुरुआत ईश्वर के आशीर्वाद के साथ होनी चाहिए. कार्तिक का यह शांत और सादा अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आया.
सोहेल खान
सोहेल खान ने नए साल का जश्न अपने पड़ोसियों और दोस्तों के साथ मिलकर मनाया. उन्होंने इस खास मौके की तस्वीरें शेयर करते हुए बताया कि अपनों के साथ मिलकर खुशियां मनाने का अनुभव हमेशा यादगार होता है. उनका यह ग्राउंडेड अंदाज सोशल मीडिया पर सराहा जा रहा है.
रोनित रॉय
रोनित रॉय ने भी नए साल के मौके पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की. उन्होंने लिखा कि 2026 को पूरे जोश, उत्साह और सकारात्मक सोच के साथ शुरू किया है. रोनित का यह मोटिवेशनल मैसेज उनके फैंस को प्रेरित करता नजर आया.
थलापति विजय
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलापति विजय ने नए साल के मौके को अपने फैंस के लिए खास बना दिया. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘जन नायकन’ का पोस्टर रिलीज किया. पोस्टर सामने आते ही सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली और फैंस ने इसे नए साल का तोहफा बताया.
सनी लियोनी
सनी लियोनी ने नए साल का जश्न एक लाइव कॉन्सर्ट के माहौल में मनाया. उन्होंने अपने पति डेनियल वेबर के साथ भीड़ के बीच ली गई तस्वीरें साझा कीं. सनी ने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं देते हुए प्यार और पॉजिटिविटी बनाए रखने का संदेश दिया.
प्रभु देवा
डांस आइकन प्रभु देवा ने नए साल के मौके पर एक हल्का-फुल्का और मजेदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह चश्मा लगाए सीटी बजाते नजर आए. उनका यह स्टाइलिश और मस्ती भरा अंदाज फैंस को काफी पसंद आया और वीडियो पर खूब प्रतिक्रियाएं आईं.
इसे भी पढ़ें-New Year 1 January 2026 Rashifal : ग्रहों के इशारे और नववर्ष की शुरुआत; जानें 12 राशियों का हाल
इसे भी पढ़ें- नये साल के पहले दिन इस शुभ स्तोत्र का पाठ करें, धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि बनी रहेगी
इसे भी पढ़ें-प्रभास की ‘द राजा साब’ से मालविका मोहनन का फर्स्ट लुक जारी, कहानी में छिपा बड़ा राज

