West Bengal : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में शनिवार को हालात एक बार फिर बिगड़ गये. बेलडांगा इलाके में गुस्साए लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग-12 को जाम कर दिया और रेल पटरियों पर उतरकर ट्रेन संचालन रोकने की कोशिश की. इससे राज्य के उत्तर और दक्षिण बंगाल के बीच सड़क व रेल संपर्क गंभीर रूप से प्रभावित हुआ.
क्या है ताजा बवाल की वजह?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शुक्रवार को झारखंड में एक प्रवासी मजदूर की संदिग्ध मौत को लेकर हुए विरोध-प्रदर्शन के बाद हालात किसी तरह काबू में आए थे. लेकिन उसी रात बिहार से एक अन्य प्रवासी मजदूर घायल अवस्था में अपने गांव लौट आया. मजदूर के साथ मारपीट की खबर फैलते ही शनिवार सुबह लोगों का गुस्सा फिर फूट पड़ा और वे सड़कों पर उतर आए.
हाईवे पर भारी भीड़, रेलवे गेट को नुकसान
बेलडांगा के बरुआ मोड़ के पास सैकड़ों स्थानीय लोग जमा हो गये. हाईवे पर लंबा जाम लग गया और वाहनों की कतारें कई किलोमीटर तक फैल गईं. प्रदर्शन के दौरान एक रेलवे गेट को नुकसान पहुंचाया गया और ट्रेनों को रोकने का प्रयास किया गया.
कुछ प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.
प्रशासन की कोशिशें तेज
स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक जवानों की तैनाती की गई है. अधिकारियों का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.
विधायक ने संभालने की कोशिश की स्थिति
स्थानीय विधायक हुमायूं कबीर भी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर उन्हें शांत करने का प्रयास किया. प्रशासन का कहना है कि बातचीत के जरिए हालात को सामान्य करने की कोशिश की जा रही है, ताकि विरोध हिंसक रूप न ले.
पहले की घटना से जुड़ा है मामला
बेलडांगा में तनाव की शुरुआत सुजापुर-कुमारपुर ग्राम पंचायत के निवासी अलाउद्दीन शेख (36) की मौत के बाद हुई थी. वह झारखंड में कबाड़ के कारोबार से जुड़ा था और उसका शव किराये के मकान से बरामद किया गया था. परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसके बाद से इलाके में लगातार आक्रोश बना हुआ है.
उल्लेखनीय है कि यह विरोध-प्रदर्शन ऐसे समय हुआ, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल के दौरे पर थे.
इसे भी पढ़ें-कोलकाता में निपाह वायरस का बढ़ा खतरा; वेंटिलेटर पर 2 नर्स, डॉक्टर और स्टाफ पीपीई में, 102 क्वारंटाइन
इसे भी पढ़ें-आई-पैक रेड के बाद कोलकाता में ईडी कार्यालय की सुरक्षा कड़ी, रैफ की होगी अब तैनाती
इसे भी पढ़ें-कोलकाता में आई-पैक दफ्तर पर ईडी की दबिश, बंगाल की राजनीति में मचा घमासान

