6.1 C
Delhi
Friday, January 16, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Nowgam Blast: श्रीनगर के नौगाम थाने में भयावह धमाका, 7 की मौत; मची अफरा-तफरी, देखें वीडियो

Nowgam Blast: नौगाम थाना परिसर में आधी रात हुए जोरदार विस्फोट ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी. घटना में सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और कई घायल हुए. प्रशासन की जांच शुरुआती स्तर पर ही कई गंभीर सवाल सामने ला रही है.

Nowgam Blast: श्रीनगर के दक्षिणी हिस्से में स्थित नौगाम पुलिस स्टेशन में शुक्रवार देर रात ऐसा विस्फोट हुआ, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया. धमाके की गूंज इतनी तीव्र थी कि आसपास के कई क्षेत्रों में लोग घरों से बाहर निकल आए. थाने की इमारत का बड़ा भाग ढह गया और परिसर में मौजूद कई वाहन आग की लपटों में समा गए. घटना का जो वीडियो एजेंसी पीटीआई ने जारी किया है, वह विस्फोट की तीव्रता को स्पष्ट दिखाता है और दृश्य बेहद भयावह प्रतीत होते हैं.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, रात 11 बजकर 22 मिनट पर हुए इस धमाके में 7 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि करीब 30 घायल गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती हैं. प्रशासन को आशंका है कि मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है.

प्रत्यक्षदर्शियों के बयान और सीसीटीवी फुटेज बताते हैं कि धमाके की ताकत इतनी अधिक थी कि इमारत की दीवारें दूर तक फैल गईं और आग का गुबार रात के अंधेरे को लाल कर गया.

विस्फोट किस परिस्थिति में हुआ?

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, नौगाम पुलिस स्टेशन में यह हादसा उस समय हुआ जब पुलिस “सफेदपोश” आतंकी मॉड्यूल से जुड़े एक मामले में फरीदाबाद से जब्त किए गए विस्फोटकों की जांच कर रही थी. टीम नमूना परीक्षण की प्रक्रिया में थी, उसी दौरान अचानक विस्फोट हुआ. जांच अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोट सामग्री अत्यधिक संवेदनशील थी या संचालन में कोई तकनीकी चूक हुई थी.

राहत अभियान और जांच में नई उलझनें

धमाके के तुरंत बाद इलाके में सायरनों की आवाज गूंजने लगी और राहत दल मौके पर पहुंच गए. लगातार हो रहे छोटे-छोटे धमाकों की वजह से बम निरोधक दस्ता तुरंत अंदर प्रवेश नहीं कर पाया, जिससे बचाव कार्य प्रभावित हुआ. एक बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो गया है कि गिरफ्तार डॉक्टर के घर से बरामद 360 किलो विस्फोटक की पूरी खेप क्या इसी थाने में रखी गई थी या उसका कुछ हिस्सा किसी अन्य जगह सुरक्षित किया गया था. जांच एजेंसियाँ अब इस बिंदु की भी पड़ताल कर रही हैं.

इसे भी पढ़ें-अल-फलाह विश्वविद्यालय पर बड़ी कार्रवाई, सदस्यता रद्द — फॉरेंसिक ऑडिट के भी आदेश

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
9 ° C
9 °
9 °
87 %
0kmh
0 %
Fri
22 °
Sat
24 °
Sun
25 °
Mon
27 °
Tue
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें