Bihar Election 2025: सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (कोशी स्नातक) सह जिला पदाधिकारी, भागलपुर ने बताया कि कोशी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2025 निर्धारित की गई है.
इच्छुक स्नातक मतदाता सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी या पदाभिहित पदाधिकारी के समक्ष कार्यालय अवधि में आवेदन जमा कर सकते हैं.
आवेदन ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों से स्वीकार किए जाएंगे. स्नातक पात्रता वाले ऐसे मतदाता, जिन्होंने अब तक अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं कराया है, वे निर्धारित तिथि तक आवश्यक दस्तावेजों सहित आवेदन कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-
बुडको ने जमा की 8.26 करोड़ की राशि, पंपिंग स्टेशन निर्माण को अब सिर्फ NOC का इंतजार
भागलपुर डीएम ने फैसिलिटेशन सेंटर और प्रशिक्षण केंद्र का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
भागलपुर में EVM का द्वितीय रैंडमाइजेशन पूरा, उम्मीदवारों की मौजूदगी में हुई प्रक्रिया
भागलपुर स्टेशन पर फिर लगेज स्कैनर मशीन खराब, अब S&T को रखरखाव की जिम्मेदारी

