14.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PAK vs SL : पाकिस्तान पर ICC की सख्ती, श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगा 20% मैच फीस जुर्माना

PAK vs SL:  रावलपिंडी वनडे में पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर आईसीसी की गाज गिरी है. शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम को धीमी ओवर गति के लिए दोषी पाया गया. आईसीसी ने टीम पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

PAK vs SL: रावलपिंडी में खेले गए पहले वनडे के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बड़ी कार्रवाई की है. शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली टीम को धीमी ओवर गति के कारण मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भरना होगा. टीम ने यह गलती स्वीकार कर ली, जिसके बाद औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं पड़ी.

चार ओवर पीछे रही पाक टीम, लगा 20 प्रतिशत फाइन

आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ को समय पर ओवर पूरे न करने पर दंड का प्रावधान है. प्रत्येक ओवर के विलंब पर मैच फीस का 5 प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. रावलपिंडी में पाकिस्तान टीम निर्धारित समय से चार ओवर पीछे रह गई थी. इस आधार पर कुल 20 प्रतिशत का जुर्माना लगाया गया.

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ और आसिफ याकूब, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर राशिद रियाज ने यह आरोप तय किया. बाद में एमिरेट्स आईसीसी मैच रेफरी पैनल के अली नकवी ने इस निर्णय को अनुमोदित किया. कप्तान शाहीन अफरीदी ने जिम्मेदारी लेते हुए इसे तुरंत स्वीकार कर लिया.

रावलपिंडी में धमाका, सीरीज पर मंडराया खतरा

वनडे मैच से कुछ ही घंटे पहले इस्लामाबाद की एक अदालत के बाहर हुए आत्मघाती विस्फोट में 12 लोगों की मौत और कई घायल हो गए थे. इस घटना के बाद श्रीलंका टीम ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई. आठ खिलाड़ियों ने स्वदेश लौटने की इच्छा जाहिर की, जिससे सीरीज पर अनिश्चितता छा गई. हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने सुरक्षा का भरोसा दिलाया, जिसके बाद श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने सीरीज जारी रखने का फैसला किया. दोनों देशों के बीच बाकी मुकाबले शुक्रवार और रविवार को रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे.

सलमान अली आगा ने संभाली पारी, पाकिस्तान ने ली बढ़त

मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. शुरुआती झटकों के बाद सलमान अली आगा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने करियर का दूसरा शतक पूरा किया. उन्होंने 300 रन के लक्ष्य की नींव रखी और टीम को 299/5 तक पहुंचाया. हुसैन तलत ने 63 गेंदों में 62 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और सलमान का अच्छा साथ निभाया.
जवाब में श्रीलंका की टीम वानिंदु हसरंगा के 52 गेंदों में 59 रनों के बावजूद जीत से 6 रन दूर रह गई. पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने चार महत्वपूर्ण विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली.

आईसीसी का सख्त रुख जारी

आईसीसी हाल के महीनों में ओवर रेट उल्लंघनों पर लगातार सख्ती बरत रहा है. इंग्लैंड, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को भी ऐसे मामलों में आर्थिक दंड झेलना पड़ा है. पाकिस्तान पर लगा यह जुर्माना आगामी मुकाबलों के लिए टीम को चेतावनी की तरह है, ताकि अगली बार ओवर गति में कोई चूक न हो.

इसे भी पढ़ें-

अल-फलाह विश्वविद्यालय पर बड़ी कार्रवाई, सदस्यता रद्द — फॉरेंसिक ऑडिट के भी आदेश

कश्मीर घाटी में सुरक्षाबलों ने धर दबोचे दो हाइब्रिड आतंकवादी, हथियार और गोला-बारूद बरामद

महाराष्ट्र के पुणे में ट्रक हुआ बेकाबू, ट्रक ने कई वाहनों को रौंदा, 8 की मौत

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
15 ° C
15 °
15 °
72 %
1.5kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here