Patna News : बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने लिपिक पदों के लिए चयनित अभ्यर्थियों की टाइपिंग और कंप्यूटर जांच परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. चयनित उम्मीदवारों को यह परीक्षा मंगल फॉन्ट (रेमिंगटन गेल की-बोर्ड लेआउट) का उपयोग करते हुए सॉफ्टवेयर पर देनी होगी.
परीक्षा 17 और 18 जनवरी, सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी. इसका आयोजन पटना स्थित बिहार लोक प्रशासन और ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड), वाली परिसर, फुलवारीशरीफ में किया जाएगा. आयोग ने अभ्यर्थियों को निर्देश दिया है कि वे निर्धारित दिन और समय पर परीक्षा केंद्र पर समय पर उपस्थित हों.
बीपीएससी ने यह भी बताया कि परीक्षा से जुड़े सभी दिशा-निर्देश और आवश्यक जानकारी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर उपलब्ध हैं. अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि परीक्षा से पहले वेबसाइट पर जाकर विवरण अवश्य पढ़ लें.
इसे भी पढ़ें-अपार आइडी बनाने में राज्य के 10 जिलों के स्कूल सुस्त, केवल 58.5% बनी आइडी

