Patna News : पटना के हनुमान नगर इलाके में बुधवार सुबह एक गंभीर सड़क हादसा हुआ. ड्यूटी पर जा रही रैपिडो सवार युवती को नगर निगम की तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना जगनपुरा के पास बाइपास पर हुई, जहां हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
युवती की पहचान और हालात
मृतका की पहचान हनुमान नगर निवासी इना राज (30 वर्ष) के रूप में हुई, पिता का नाम पंकज सिंह है. वह अनीसाबाद के बेऊर मोड़ स्थित महिंद्रा शोरूम में कार्यरत थीं और रोज की तरह रैपिडो से ड्यूटी पर जा रही थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा ने रैपिडो को टक्कर मारी और युवती को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां पर करें क्लिक
चालक फरार और जांच शुरू
हादसे के बाद रैपिडो चालक मौके से फरार हो गया, वहीं हाइवा चालक भी वाहन छोड़कर भाग निकला. रामकृष्ण नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों चालक अभी तक पकड़ में नहीं आए हैं. उनकी तलाश जारी है और पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.
इसे भी पढ़ें-बिहार में AI मिशन मंजूर, युवाओं के लिए स्किल और रोजगार के अवसर तैयार

