Patna News : बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ने राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को कड़ा संदेश भेजा है कि स्कूलों में बच्चों की अपार आइडी बनाने में सुस्ती बरतना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. परिषद ने बताया कि 2025 में अब तक केवल 58.5% बच्चों की अपार आइडी तैयार हो सकी है, जबकि लगभग 85 लाख बच्चों की आइडी अभी भी बाकी है.
विशेष रिपोर्ट में सामने आया कि 30 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 के बीच पूरे राज्य में केवल 11,410 अपार आइडी ही तैयार हो पाई. खासकर समस्तीपुर, मधुबनी, खगड़िया, पूर्णिया, शिवहर, नालंदा, रोहतास, अरवल, शेखपुरा और कैमूर में निर्माण की गति बेहद धीमी रही, जहां एक सप्ताह में केवल 100 से कम बच्चों की आइडी तैयार हो सकी.
परिषद ने चेताया कि यह स्थिति स्वीकार्य नहीं है और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को 25 जनवरी तक बचे हुए बच्चों की आइडी निर्माण प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. परिषद ने स्पष्ट किया कि अब किसी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई की अनुमति नहीं दी जाएगी.
इसे भी पढ़ें-नये साल में महंगी बिजली का लग सकता है झटका, 1 अप्रैल से बढ़ सकती हैं बिहार में दरें

