Paush Purnima 2026: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि को अत्यंत पुण्यदायी माना गया है. पौष महीने की पूर्णिमा पर भगवान विष्णु के साथ चंद्रदेव की आराधना का विशेष विधान है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दिन किया गया दान और शुभ कर्म व्यक्ति के जीवन से नकारात्मक प्रभावों को दूर करता है और पुण्य फल प्रदान करता है.
ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि जिन जातकों की कुंडली में मंगल दोष होता है, उनके लिए पौष पूर्णिमा का दिन विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है. इस दिन कुछ निर्धारित वस्तुओं का दान करने से मंगल ग्रह की उग्रता कम होती है और मानसिक व पारिवारिक शांति बनी रहती है.
पौष पूर्णिमा पर मंगल दोष निवारण के लिए दान
गुड़ का दान
पौष पूर्णिमा के अवसर पर जरूरतमंदों को गुड़ भेंट करने से मंगल ग्रह के प्रतिकूल प्रभाव को शांत करने में सहायता मिलती है. साथ ही इससे सूर्य की स्थिति भी सुदृढ़ होती है, जिससे घर में सुख-समृद्धि और आर्थिक मजबूती आती है.
चना और मसूर दाल का दान
ज्योतिष मान्यताओं के अनुसार, चना और मसूर दाल का दान मंगल दोष को कम करने में प्रभावी माना जाता है. पौष पूर्णिमा के दिन इनका दान करने से कार्यक्षेत्र में सफलता मिलती है और धन संबंधी परेशानियों से धीरे-धीरे राहत मिलती है.
वस्त्र दान
मंगल ग्रह की कृपा प्राप्त करने के लिए पौष पूर्णिमा पर वस्त्र दान करने की परंपरा है. खास तौर पर लाल रंग के कपड़े का दान शुभ फलदायी माना गया है. मान्यता है कि इससे कुंडली में मंगल का अशुभ प्रभाव घटता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और जीवन की बाधाएं दूर होती हैं.
इसे भी पढ़ें-नये साल के पहले माह में पड़ेंगे 3 बार प्रदोष व्रत, जानें तिथि, गुरु प्रदोष से मिलेगा विशेष आशीर्वाद
इसे भी पढ़ें-ग्रहों की चाल आज किसे देगी फायदा, किसे बरतनी होगी सावधानी—पढ़ें आज का राशिफल
इसे भी पढ़ें-आज पौष शुक्ल एकादशी, जानिए आज का शुभ-अशुभ समय और उपाय
Disclaimer: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं. HelloCities24 यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है. इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं. पाठकों से अनुरोध है कि लेख को अंतिम सत्य अथवा दावा न मानें एवं अपने विवेक का उपयोग करें. HelloCities24 अंधविश्वास के खिलाफ है.

