PM Modi in Ayodhya: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को अयोध्या पहुंचे और राम मंदिर के शिखर पर निर्मित भगवा धर्म ध्वजा फहराई. यह ध्वज मंदिर निर्माण कार्य की पूर्णता और सनातन आस्था की विजय का प्रतीक माना जा रहा है. पीएम मोदी का स्वागत साकेत महाविद्यालय में बने विशेष हेलीपैड पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर RSS प्रमुख मोहन भागवत समेत हजारों श्रद्धालु और अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे.
#WATCH अयोध्या ध्वजारोहण | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में ऐतिहासिक ध्वजारोहण से पहले शेषावतार मंदिर में पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 25, 2025
सोर्स-डीडी pic.twitter.com/1S4MOSU6Q3
भक्ति में डूबी अयोध्या
पूरी अयोध्या आज भव्य सजावट और आध्यात्मिक उत्साह से सराबोर है. शहर के कोने-कोने में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं. मुख्य कार्यक्रम में आठ विशेष अतिथियों को आमंत्रित किया गया है.
श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
भक्तों में अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है. एक बुज़ुर्ग श्रद्धालु ने कहा, “मैं भगवान के दर्शन के लिए जा रही हूं. मेरी बेटियां साथ हैं. आज अयोध्या अत्यंत सुंदर और दिव्य रूप में सजी है.”
विशेष ध्वजा का निर्माण
राम मंदिर पर फहराई गई यह ध्वजा गुजरात के अहमदाबाद में काश्यप मेवाड़ा ने हाथ से तैयार की. ध्वज निर्माण में मशीन का उपयोग नहीं किया गया और तीन परतों वाले मजबूत कपड़े का प्रयोग हुआ, जिसकी मजबूती पैराशूट फैब्रिक जैसी मानी जाती है. हर सिलाई और कढ़ाई हाथ से की गई और इसे तैयार करने में 25 दिन का समय लगा. यह ध्वज पूर्णतः स्वदेशी सामग्री से निर्मित है.
इसे भी पढ़ें-
अयोध्या में होगा भव्य ध्वजारोहण, मंदिर शिखर पर भगवा पताका फहराएंगे पीएम मोदी
भारत के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

