11.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

PM Modi : दिवाली पर पीएम मोदी का देशवासियों के नाम पत्र: ‘स्वदेशी अपनाएं, हर भाषा का करें सम्मान’

PM Modi : दीपावली के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं और एक विशेष पत्र साझा किया. इसमें उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के बाद दूसरी दीपावली को नई आशा का प्रतीक बताया. पीएम मोदी ने स्वदेशी अपनाने, भाषाओं के सम्मान और स्वच्छता बनाए रखने की अपील की.

PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दीपावली के शुभ अवसर पर देशवासियों को बधाई देते हुए एक भावनात्मक पत्र लिखा है। उन्होंने अपने पत्र में कहा कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर के निर्माण के बाद यह दूसरी दीपावली है, जो नई उमंग और उजाले की प्रतीक है.

राम मंदिर के बाद दूसरी दीपावली

प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान श्रीराम हमें सदैव धर्म के मार्ग पर चलने और अन्याय के विरुद्ध साहसपूर्वक खड़े होने की प्रेरणा देते हैं। उन्होंने लिखा कि इसका सजीव उदाहरण हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर में देखने को मिला, जब भारत ने धर्म का पालन करते हुए अन्याय का जवाब दिया.

नक्सल प्रभावित इलाकों में जगमगाएंगे दीये

प्रधानमंत्री ने पत्र में कहा कि इस दीपावली की रौशनी अब देश के उन इलाकों तक पहुंचेगी, जहां कभी नक्सलवाद और माओवादी हिंसा का बोलबाला था। उन्होंने उन लोगों की सराहना की जिन्होंने हिंसा और आतंक की राह छोड़कर मुख्यधारा से जुड़ने, संविधान को अपनाने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बनने का निर्णय लिया। मोदी ने इस बदलाव को भारत के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि यह राष्ट्र की आत्मा में नया आत्मविश्वास भरने वाला क्षण है.

इसे भी पढ़ें-बंगाल की खाड़ी में उठ रहा नया चक्रवात, तेज हवाओं और भारी बारिश का अलर्ट जारी

आर्थिक स्थिरता और बचत की बात

पीएम मोदी ने लिखा कि जीएसटी बचत उत्सव के दौरान नागरिकों को हजारों करोड़ रुपये की बचत हो रही है। उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया कई तरह की चुनौतियों से जूझ रही है, तब भारत स्थिरता और संवेदनशीलता का प्रतीक बनकर उभरा है। उन्होंने इस बात पर गर्व जताया कि भारत अब दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और हर नागरिक को इस यात्रा में अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए योगदान देना चाहिए.

स्वदेशी, भाषा और स्वच्छता पर जोर

प्रधानमंत्री ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने, सभी भाषाओं और संस्कृतियों का सम्मान करने और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की भावना को मजबूत करने की अपील की। उन्होंने स्वच्छता पर विशेष बल देते हुए कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि हर भारतीय की जीवनशैली का हिस्सा बननी चाहिए। पीएम मोदी ने नागरिकों को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने, योग को अपनाने और भोजन में तेल का उपयोग दस प्रतिशत तक कम करने की सलाह दी.

आत्मनिर्भर भारत की ओर

पत्र के अंत में प्रधानमंत्री ने लिखा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना तभी साकार होगा जब हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी समझे और राष्ट्र के विकास में सक्रिय भूमिका निभाए। उन्होंने कहा कि दीपावली का यह पर्व हर घर में खुशियां, सौहार्द और नई ऊर्जा लेकर आए। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों को दीपों के इस पावन त्योहार की हार्दिक शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें-

ट्रंप सरकार को रिझाने के लिए पाकिस्तान का नया दांव, शहबाज-मुनीर ने भेजी रेयर अर्थ मिनरल की पहली खेप

पुराने तेवर में लौटे लालू यादव, X पर लिखा- ‘6 और 11, NDA नौ दो ग्यारह!’

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here