PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक कार्यक्रम ‘मन की बात’ में 2016 में शुरू किए गए स्टार्टअप इंडिया अभियान की 10वीं वर्षगांठ पर बात की. उन्होंने कहा कि यह पहल देश के भविष्य और युवाओं की ऊर्जा को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई थी. पीएम मोदी ने इस यात्रा के असली हीरो के रूप में युवाओं को सम्मानित किया और उनके प्रयासों की सराहना की.
भारत का स्टार्टअप इकोसिस्टम अब हर सेक्टर में सक्रिय
प्रधानमंत्री ने बताया कि अब भारत दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टार्टअप इकोसिस्टम के रूप में उभर चुका है. उन्होंने कहा कि यह केवल सामान्य क्षेत्रों तक सीमित नहीं है. AI, स्पेस टेक्नोलॉजी, न्यूक्लियर एनर्जी, सेमीकंडक्टर, मोबिलिटी, ग्रीन हाइड्रोजन और बायोटेक्नोलॉजी जैसे सेक्टर में भी भारतीय स्टार्टअप काम कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि हर क्षेत्र में भारतीय स्टार्टअप्स अपनी छाप छोड़ रहे हैं और यह देश की युवा शक्ति का परिचायक है.
युवाओं को संदेश: गुणवत्ता को प्राथमिकता दें
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में उन युवाओं को सलाम किया जो स्टार्टअप से जुड़े हैं या अपना बिजनेस शुरू करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है और दुनिया की नजरें देश पर हैं. ऐसे समय में सबसे बड़ी जिम्मेदारी यह है कि उत्पादन और सेवाओं में गुणवत्ता को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.
इस साल का मंत्र: ‘गुणवत्ता, गुणवत्ता और सिर्फ गुणवत्ता’
पीएम मोदी ने इस वर्ष का मुख्य मंत्र साझा किया: ‘गुणवत्ता, गुणवत्ता और सिर्फ गुणवत्ता’. उन्होंने कहा कि चाहे टेक्सटाइल, टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स या पैकेजिंग का क्षेत्र हो, सभी में भारतीय उत्पाद का मतलब उच्च गुणवत्ता होना चाहिए. उन्होंने युवाओं और उद्यमियों से आग्रह किया कि वे अपने प्रोडक्ट और सर्विस को निरंतर बेहतर बनाएं और इसे अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप लाएं.
स्टार्टअप इंडिया: अवसर और जिम्मेदारी
प्रधानमंत्री ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया केवल व्यवसाय शुरू करने की पहल नहीं है, बल्कि यह देश की आर्थिक गति को तेज करने और युवाओं को नई संभावनाओं से जोड़ने का माध्यम है. उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे इनोवेशन, तकनीकी सुधार और गुणवत्ता पर ध्यान केंद्रित करें, जिससे भारत वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूत बने.
पीएम मोदी ने अंत में जोर दिया कि यह समय सिर्फ उत्पादन का नहीं, बल्कि उच्च गुणवत्ता के साथ उत्पादन करने का है. यही देश की आर्थिक ताकत और वैश्विक पहचान सुनिश्चित करेगा.
इसे भी पढ़ें-अब टोल बकाया हुआ तो न मिलेगी NOC, न होगा फिटनेस सर्टिफिकेट रिन्यू
इसे भी पढ़ें-महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव 2026: शहरों में ‘कमल’ की सुनामी, बीएमसी से ठाकरे परिवार की विदाई
इसे भी पढ़ें-सोमनाथ मंदिर भारत की अडिग चेतना का प्रतीक, बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

