24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Prashant Kishor : आंकड़े फीडबैक से मेल नहीं खाते, कुछ गड़बड़ हुई है—बिहार चुनाव पर PK ने जताई नाराजगी

Prashant Kishor : बिहार चुनाव के परिणामों को लेकर प्रशांत किशोर ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वोटिंग के आंकड़े जमीन पर मिली प्रतिक्रिया से मेल नहीं खाते. PK ने चुनाव में कुछ गलत होने का संकेत दिया, हालांकि सबूत अभी नहीं हैं.

Prashant Kishor : बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को लेकर प्रशांत किशोर ने अपनी चिंता जाहिर की है. एक टीवी इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान कुछ ठीक नहीं लगा, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई ठोस सबूत साझा नहीं किए हैं.

प्रशांत किशोर ने बताया कि वोटिंग के आंकड़े जमीन पर मिली प्रतिक्रियाओं से मेल नहीं खा रहे. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के अंतिम दिनों में NDA सरकार द्वारा महिलाओं को 10-10 हजार रुपये बांटने का असर वोटिंग पैटर्न पर पड़ा.

लालू का डर और 10 हजार रुपये ने बदल दी तस्वीर

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

PK ने कहा कि इस चुनाव में दो अहम कारक रहे. पहला, वोटिंग से ठीक पहले 50 हजार महिलाओं (जीविका दीदी योजना) को पैसे दिए गए. दूसरा, लालू यादव का फैक्टर भी था. लोगों को डर था कि अगर जनसुराज को वोट देंगे तो जंगलराज फिर लौट सकता है. इसके चलते कई लोगों ने अंत में जनसुराज से दूरी बनाई.

उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले अनुमान था कि जनसुराज को 10-20 फीसदी वोट मिल सकते हैं, लेकिन आखिरी समय तक ऐसा लगने लगा कि जीतना मुश्किल है, जिससे मतदाता हिचकिचाए.

अदृश्य शक्तियों का असर

इंडिया टुडे टीवी से बातचीत में PK ने यह भी कहा कि इस बार कुछ “अदृश्य शक्तियां” काम कर रही थीं. कुछ ऐसे दल जिन्हें आम लोग जान भी नहीं पाए, उन्हें लाखों वोट मिले. उन्होंने कहा कि लोग उनसे EVM की शिकायत करने के लिए कह रहे हैं, लेकिन उनके पास कोई ठोस सबूत नहीं हैं. PK ने बस इतना कहा कि कई चीजें समझ से परे हैं और प्रारंभिक तौर पर यह लगता है कि कुछ गड़बड़ हुई है.

आलोचकों को करारा जवाब

चुनावी हार के बाद PK ने अपने राजनीतिक भविष्य पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग आज मेरी राजनीतिक समाप्ति की बात कर रहे हैं, वही पहले मेरी जीत पर तालियां बजाते थे. PK ने कहा, “सच तो यह है कि मेरे आलोचक ही मेरे बारे में सबसे ज्यादा जिज्ञासु हैं. कहानी अभी खत्म नहीं हुई है.”

इसे भी पढ़ें-

दिसंबर में बदल गया बैंकिंग कैलेंडर, जरूरी काम से पहले देखें पूरी छुट्टी की सूची

गृह मंत्री सम्राट चौधरी के आवास की सुरक्षा बढ़ी, अधिकारियों को दिए विशेष निर्देश; अपराधियों पर सख्त रुख

बिहार में विधानसभा अध्यक्ष की खोज तेज, NDA खेमे में दो नाम सबसे आगे, जानें डिटेल्स

बिना विधायक या MLC बने ही दिलाई गई शपथ, कौन है दीपक प्रकाश और कैसे बन गए मंत्री?

सम्राट चौधरी बने भाजपा विधायक दल के नेता, विजय सिन्हा होंगे उपनेता

तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार को दी बधाई, 14 करोड़ बिहारवासियों के सपनों पर जताई भरोसा

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here