Ram Mandir Flag Hoisting: अयोध्या में राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह के लिए मंगलवार 25 नवंबर, 2025 बेहद खास रहेगा, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे. यह ध्वज मंदिर निर्माण के पूर्ण होने का प्रतीक माना जा रहा है. पूरे परिसर को सजाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व स्तर पर मजबूत की गई है.
सप्त मंदिर से शुरू होगा प्रधानमंत्री का दौरा
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे पीएम मोदी अपने कार्यक्रम की शुरुआत सप्त मंदिर से करेंगे. यहां महर्षि वशिष्ठ, अगस्त्य, विश्वामित्र, वाल्मीकि, देवी अहिल्या, निषादराज गुहा और माता शबरी से जुड़े मंदिर स्थित हैं. दर्शन के बाद उनका अगला पड़ाव शेषावतार मंदिर होगा.
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath reached Ayodhya to review the preparedness of the flag-hoisting ceremony of Shri Ram Janmabhoomi Temple, which will be attended by Prime Minister Narendra Modi tomorrow. pic.twitter.com/Qfqq51hAlQ
— ANI (@ANI) November 24, 2025
करीब 11 बजे प्रधानमंत्री माता अन्नपूर्णा मंदिर में मत्था टेकेंगे और इसके पश्चात राम दरबार के गर्भगृह में जाकर पूजा-अर्चना करेंगे. इस पूरे आयोजन के लिए राम मंदिर परिसर और अयोध्या को विशेष रूप से सजाया गया है.
इसे भी पढ़ें-राजधानी में हवा फिर बेकाबू, AQI 391 पर पहुंचा; इंडिया गेट पर प्रदर्शनकारियों और पुलिस में तनाव
10×20 फुट का विशेष भगवा ध्वज
प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार ध्वजारोहण के लिए तैयार किया गया ध्वज समकोण त्रिभुज आकार का है, जिसकी ऊंचाई 10 फुट और लंबाई 20 फुट होगी. ध्वज पर दीप्तिमान सूर्य की आकृति उकेरी गई है, जो भगवान राम के तेज व शौर्य का प्रतीक मानी जाती है. साथ ही ‘ॐ’ की आकृति और कोविदार वृक्ष की तस्वीर भी इसमें शामिल है.
पीएमओ ने बताया कि यह पवित्र ध्वज भारतीय सांस्कृतिक एकता और राम राज्य के आदर्शों का संदेश देगा. इसे पारंपरिक उत्तर भारतीय नागर शैली में बने मंदिर शिखर पर स्थापित किया जाएगा. वहीं लगभग 800 मीटर का परकोटा दक्षिण भारतीय शैली में निर्मित है, जो मंदिर की वास्तु विविधता को दर्शाता है.
कार्यक्रम में जनता को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
समारोह के दौरान पीएम मोदी उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे. राम मंदिर की बाहरी दीवारों पर वाल्मीकि रामायण के प्रसंगों से प्रेरित 87 दृश्य पत्थरों की जटिल नक्काशी के रूप में उकेरे गए हैं. इसके अलावा घेरे की दीवारों पर भारतीय सांस्कृतिक विरासत को दर्शाती 79 कांस्य मूर्तियां भी लगाई गई हैं.
सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी
ध्वजारोहण समारोह को देखते हुए अयोध्या में सुरक्षा के अत्यंत कड़े इंतजाम किए गए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को खुद तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
सुरक्षा के लिए पुलिस अधीक्षक रैंक के 30 अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 90 अधिकारी, 242 उपनिरीक्षक, 1060 पुरुष निरीक्षक, 80 महिला अधिकारी, 3090 पुरुष हेड कांस्टेबल और 448 महिला हेड कांस्टेबल तैनात किए गए हैं. इसके अतिरिक्त यातायात विभाग के 800 से अधिक कर्मी भी लगाया जा रहे हैं.
शहर में गश्त बढ़ा दी गई है और महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष इकाइयों समेत भारी पुलिस बल तैनात है, ताकि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके.
इसे भी पढ़ें- भारत के मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस सूर्यकांत, राष्ट्रपति मुर्मू ने दिलाई शपथ

