Road Accident : दानापुर में रूपसपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर ओवरब्रिज पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार इनोवा क्रिस्टा कार ने आगे चल रहे हाईवा में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.
कार के उड़ गए परखच्चे
टक्कर इतनी थी कि इनोवा क्रिस्टा के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए. कार चालक वाहन के अंदर बुरी तरह फंस गया, जिससे उसे बाहर निकालने में काफी समय लगा.
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही रूपसपुर थानाध्यक्ष शशि भूषण सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद चालक को कार से बाहर निकाला गया और गंभीर हालत में राजा बाजार स्थित पारस अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित
अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने चालक को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान हवाई अड्डा थाना क्षेत्र के जगदेव पथ स्थित निकेत आनंद के रूप में हुई है.
घर लौटते समय हुआ हादसा
मृतक के भाई नवीन कुमार ने बताया कि निकेत शनिवार रात गोला रोड से अपनी इनोवा क्रिस्टा कार से घर लौट रहा था. इसी दौरान रूपसपुर ओवरब्रिज पर यह हादसा हुआ.
परिजनों में कोहराम
मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घर में चीख-पुकार मच गई और परिजन रो-रोकर बेहाल हो गए.
हाईवा जब्त, चालक गिरफ्तार
पुलिस ने हादसे में शामिल हाईवा को जब्त कर लिया है और उसके चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-जेल में बंद आरजेडी नेता मुन्ना शुक्ला की तबीयत बिगड़ी, पटना के IGIMS में इलाज जारी

