Aurangabad News : औरंगाबाद में मखरा और सिहाड़ी के बीच दाउदनगर-गोह-गया रोड पर मंगलवार देर रात बाइक और कार की टक्कर में चाचा और भतीजे की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बिनकिटेश कुमार (36) और हर्ष कुमार (19) के रूप में हुई है, दोनों आपस में रिश्ते में चाचा-भतीजा हैं.
श्राद्ध समारोह से घर लौट रहे थे
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, दोनों बारुण थाना क्षेत्र के सिमरा गांव में रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होने के बाद बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक और एक ऑल्टो कार की आमने-सामने टक्कर हो गई.
इसे भी पढ़ें-14 जुलाई 2026 तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट, जानें डिटेल्स
पहली मौत स्थल पर हुई
हादसे के तुरंत बाद बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. दूसरा घायल व्यक्ति तुरंत अनुमंडल अस्पताल लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी जान चली गई.
पुलिस और अस्पताल की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद डायल 112 की टीम और दाउदनगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों शवों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया. दाउदनगर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने परिजनों को हादसे की जानकारी दी और मौके पर कार्रवाई की निगरानी की.
पोस्टमार्टम और आगे की जांच
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा जाएगा. पुलिस अब हादसे के कारणों की जांच कर रही है और आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
स्थानीय लोगों में शोक और प्रशासनिक सतर्कता
हादसे ने आसपास के इलाके में शोक का माहौल फैला दिया. पुलिस ने कहा कि सड़क सुरक्षा को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है और भविष्य में ऐसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए निगरानी तेज की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-ईस्टर्न रेलवे की रेल इंफ्रास्ट्रक्चर और यात्री सुविधाओं पर अहम निर्णय, सांसदों संग बनी सहमति
इसे भी पढ़ें-वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस के टिकटों की जबरदस्त मांग, यात्रियों की बनी पहली पसंद

