12.1 C
Delhi
Sunday, January 25, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Road Accident : औरंगाबाद में राजमार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Road Accident : राजमार्ग संख्या-19 पर पीपरडीह मोड़ के पास शुक्रवार देर शाम अज्ञात वाहन की टक्कर से 38 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों में कोहराम मच गया.

Road Accident : औरंगाबाद ग्रामीण जिले में शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 38 वर्षीय युवक की जान चली गई. घटना नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत राजमार्ग संख्या-19 पर पीपरडीह मोड़ के पास हुई, जहां सड़क पार कर रहे युवक को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया.

मृतक की पहचान पीपरडीह गांव निवासी स्व. राजेश्वर यादव के पुत्र अजय कुमार सिंह के रूप में हुई है. वह राजद के आपदा प्रबंधन के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल के छोटे भाई थे.

परिजनों के अनुसार, अजय कुमार सिंह सड़क पार कर रहे थे, तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े.

स्थानीय लोगों ने तुरंत नगर थाना की गश्ती वाहन को रोककर घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक चंदन कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

मौत की खबर मिलते ही अस्पताल में परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. पत्नी शव से लिपटकर विलाप करती रही, वहीं पूरे परिवार में कोहराम मच गया. हादसे की सूचना पर सांसद अभय कुशवाहा, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, जिला पार्षद अनिल कुमार, बादशाह यादव सहित कई राजनीतिक और सामाजिक लोग सदर अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस बंधाया.

नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. परिजनों ने बताया कि मृतक अपने पीछे दो छोटे पुत्र और दो पुत्रियों को छोड़ गए हैं. वह किसी तरह मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते थे. उनकी असमय मौत से परिवार पर संकटों का पहाड़ टूट पड़ा है.

घटना के बाद से पीपरडीह गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों ने प्रशासन से सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें: एक यात्री की चूक से गोंदिया एक्सप्रेस 15 मिनट तक रुकी, यात्रियों में अफरातफरी

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
22 ° C
22 °
22 °
60 %
4.6kmh
40 %
Sun
27 °
Mon
26 °
Tue
25 °
Wed
26 °
Thu
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here