RRB JE Vacancy: रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने जूनियर इंजीनियर समेत कई पदों पर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उम्मीदवार rrbapply.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह भर्ती परीक्षा जूनियर इंजीनियर (JE), डिपो मटेरियल सुपरिंटेंडेंट और केमिकल एंड मेटलर्जिकल असिस्टेंट पदों के लिए आयोजित की जाएगी. आवेदन करने से पहले उम्मीदवार पात्रता, आयु सीमा और अन्य जरूरी जानकारी जरूर जांच लें.
RRB JE Recruitment 2025: आयु सीमा
इसे भी पढ़ें-दिल्ली पुलिस कांस्टेबल भर्ती; 31 अक्टूबर तक करें आवेदन, सैलरी 69 हजार तक
इस भर्ती के लिए आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 36 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2026 के आधार पर की जाएगी. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी.
RRB JE Salary 2025: सैलरी और सुविधाएं
इस भर्ती के तहत कुल 2,569 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-6 के अनुसार ₹35,400 रुपये का बेसिक वेतन मिलेगा. भत्तों समेत कुल इन-हैंड सैलरी लगभग ₹60,000 रुपये तक पहुंच सकती है.
Application Fee: आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और EWS वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹500 है, जबकि SC/ST, महिला, ट्रांसजेंडर और EBC उम्मीदवारों को केवल ₹250 शुल्क देना होगा. भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा.
RRB JE Recruitment 2025: आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाएं.
- “RRB JE 2025 Registration” लिंक पर क्लिक करें.
- मांगी गई जानकारी भरकर रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करें.
- सभी दस्तावेज अपलोड करें और आवेदन शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट कर पुष्टि पेज डाउनलोड कर लें.
इसे भी पढ़ें-
No College Degree? करें ये 8 Online Course, मिलेगी लाखों की सैलरी और करियर में ग्रोथ
अब दिसंबर में होगी परीक्षा, जानें नई तारीखें और पूरा शेड्यूल
यूजीसी नेट परीक्षा 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक, देखें एनटीए का ऑफिशियल नोटिस

