24.1 C
Delhi
Wednesday, November 26, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Russian Tourists : गोवा में दो रूसी महिलाओं के साथ पुलिस की बदसलूकी का आरोप, सोशल मीडिया पर मामला उछला

Russian Tourists : गोवा में छुट्टियां मना रही दो रूसी महिलाओं ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया. उन्होंने बताया कि गश्ती के दौरान उन्हें अपमानजनक भाषा और धमकी का सामना करना पड़ा. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

Russian Tourists : गोवा में छुट्टियां बिताने आई दो विदेशी महिलाओं ने स्थानीय पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. दोनों ने सोशल मीडिया पर दावा किया कि बुधवार देर रात गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों ने न सिर्फ उन्हें रोका, बल्कि अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल भी किया. दोनों का कहना है कि यह केवल चेकिंग नहीं, बल्कि खुला दुर्व्यवहार था.

रूसी मूल की अंतरराष्ट्रीय डीजे क्रिस्टीना और अभिनेत्री एवगेनिया बेल्सकिया ने अपने-अपने अकाउंट पर पोस्ट करते हुए कहा कि सिओलिम से मोरजिम की ओर जाते समय एक पुरुष पुलिसकर्मी ने उन्हें रोककर गालियां दीं. उन्होंने बताया कि उस अधिकारी ने उन्हें धमकाते हुए कहा—“अपने देश वापस जाओ, यह तुम्हारा देश नहीं है.” दोनों ने इसे पुलिस की बदसलूकी का बेहद स्पष्ट उदाहरण बताया. हैलोसिटीज24 वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

इसे भी पढ़ें-दम घोंट बनी राजधानी की हवा, AQI फिर खतरनाक स्तर पर

सोशल मीडिया वीडियो में बताई घटना की पूरी कहानी

क्रिस्टीना (@Krispie_Kristina) द्वारा साझा किए गए वीडियो में उन्होंने बताया कि कार एवगेनिया चला रही थीं कि तभी उन्हें रास्ते में रोका गया. क्रिस्टीना का कहना है कि महिला यात्रियों को रोकने का अधिकार केवल महिला पुलिसकर्मियों को होना चाहिए, बावजूद इसके एक पुरुष अधिकारी ने उनसे पूछताछ की और लगातार रूखा व्यवहार किया.

उन्होंने यह भी कहा कि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने या उनके परिचितों ने इसी तरह के अनुभव की शिकायत की हो. वहीं, कार चला रही अभिनेत्री एवगेनिया ने कहा—“मैंने उससे एक शब्द भी नहीं कहा, लेकिन उसने बात करने का तरीका बेहद अपमानजनक था. गोवा पुलिस के व्यवहार में सुधार की जरूरत है. अगर कोई बदलाव ला सकता है तो हमें जरूर बताएं.”

पुलिस हरकत में आई, जांच शुरू

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, मामला वायरल होने के बाद शनिवार को दोनों महिलाओं को मंड्रेम पुलिस स्टेशन बुलाया गया.
उत्तरी गोवा के एसपी हरिश्चंद्र मडकाइकर ने बताया कि शिकायत को गंभीरता से लिया गया है, और संबंधित अधिकारी की पहचान कर विभागीय कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
25 ° C
25 °
25 °
38 %
3.6kmh
1 %
Wed
24 °
Thu
26 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here