Patna News : सैनिक स्कूल में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने एक अहम अपडेट जारी किया है. ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन 2026 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अब यह जान सकते हैं कि उनकी परीक्षा किस शहर में होगी. यह प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी को देशभर में 464 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.
एनटीए ने बताया है कि परीक्षा शहर से जुड़ी यह जानकारी एग्जाम सिटी इंटीमेशन स्लिप के माध्यम से दी जा रही है. उम्मीदवार इसे nta.ac.in और exams.nta.nic.in/sainik-school-society वेबसाइट पर जाकर अपने आवेदन नंबर और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं.
एजेंसी ने साफ किया है कि यह दस्तावेज केवल परीक्षा शहर बताने के लिए जारी किया गया है और इसे प्रवेश पत्र न समझा जाए. इसका उद्देश्य अभ्यर्थियों को यात्रा और ठहरने जैसी व्यवस्थाएं पहले से तय करने में मदद करना है. परीक्षा का एडमिट कार्ड बाद में अलग से जारी किया जाएगा.
यदि किसी उम्मीदवार को स्लिप डाउनलोड करने में दिक्कत आती है, तो वे 011-40759000 या 011-69227700 हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा सहायता के लिए [email protected]
ई-मेल पर भी संपर्क किया जा सकता है.
इसे भी पढ़ें-बीपीएससी ने लिपिक पदों के टाइपिंग और कंप्यूटर परीक्षा की तिथियां घोषित की

