West Champaran News : पश्चिम चंपारण के पुलिस जिला बगहा में सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है. बगहा बाजार और रामनगर शहर में स्थित बैंकों, एटीएम, फाइनेंस कंपनियों और व्यस्त व्यावसायिक इलाकों में अब लगातार पुलिस निगरानी की जाएगी.
इसी के तहत पुलिस अधीक्षक बगहा के आदेश पर दो क्विक मोबाइल टीमों को मैदान में उतारा गया है. शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय बगहा परिसर से एसपी रामानंद कुमार कौशल ने इन टीमों को रवाना किया.
पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी कि एक मोबाइल टीम बगहा अनुमंडल क्षेत्र में सक्रिय रहेगी, जबकि दूसरी टीम रामनगर अनुमंडल की जिम्मेदारी संभालेगी. ये टीमें पूरे दिन बैंकिंग प्रतिष्ठानों और बाजार क्षेत्रों में गश्त कर स्थिति पर नजर रखेंगी.
उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की वित्तीय ठगी, छिनतई, संदिग्ध गतिविधि या अनजान व्यक्ति की सूचना मिलने पर क्विक मोबाइल टीम तत्काल मौके पर पहुंचकर कार्रवाई करेगी और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करेगी. जरूरत पड़ने पर कानूनी कदम भी तुरंत उठाए जाएंगे.
एसपी ने स्पष्ट किया कि दोनों अनुमंडलों के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी इन मोबाइल टीमों की निगरानी करेंगे. पुलिस की इस पहल से आम नागरिकों को राहत मिलेगी और असामाजिक तत्वों पर सख्त निगरानी बनी रहेगी.
इसे भी पढ़ें-फुलवारी शरीफ में पत्रकार असुरक्षित, अगवा कर की गई पिटाई, पुलिस जांच में जुटी

