Bihar Crime : लखीसराय में किऊल थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन किऊल गांव में बुधवार सुबह करीब साढ़े सात बजे नाबालिगों के बीच चली आ रही पुरानी रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया. एक नाबालिग ने दूसरे नाबालिग किशोर पर चाकू से जानलेवा हमला कर उसकी हत्या कर दी. घटना से इलाके में अफरातफरी मच गई.
इस तरह हुई वारदात
मृतक की पहचान किऊल थाना क्षेत्र के गोड्डीह गांव निवासी मनोज यादव उर्फ मंजा के 16 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार, गौरव मध्य विद्यालय वृंदावन के समीप सड़क पर मौजूद था, तभी एक नाबालिग किशोर ने उस पर अचानक चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस पहुंची, जांच शुरू
घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल गौरव को विद्यापीठ चौक स्थित एक निजी क्लीनिक ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजन उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां भी डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी.
सूचना मिलते ही किऊल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल से ही हत्यारोपी नाबालिग को हिरासत में ले लिया है.
बताया जा रहा है कि इस हत्या के पीछे पुरानी पारिवारिक रंजिश है. मृतक के पिता पर वर्ष 2014 में आरोपी नाबालिग के दादा की हत्या का आरोप लगा था, हालांकि उस समय पंचायत स्तर पर मामला सुलझा लिया गया था. आशंका जताई जा रही है कि उसी पुराने विवाद की आग ने एक बार फिर हिंसक रूप ले लिया.
इधर, पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से पूछताछ की. एसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है. कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-14 जुलाई 2026 तक रेलवन ऐप पर अनारक्षित टिकट बुकिंग पर 3% छूट, जानें डिटेल्स

