Stock Market Open on Sunday: इस साल 1 फरवरी, रविवार को भी निवेशकों के लिए अच्छी खबर है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) इस दिन सामान्य समय के अनुसार खुलेंगे. सुबह 9:15 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक ट्रेडिंग होगी, ताकि बजट की घोषणाओं के तुरंत बाद बाजार प्रतिक्रिया दे सके.
संडे को बजट पेश करना कोई नई बात नहीं
फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगी. पिछले वर्षों में भी 1 फरवरी को बजट की घोषणा होती रही है, चाहे वह शनिवार या रविवार क्यों न हो. इस साल उनका यह लगातार नौवां बजट होगा, जो खुद में रिकॉर्ड है. बजट के पहले इकोनॉमिक सर्वे भी जारी होगा, जिसमें देश की आर्थिक स्थिति का पूरा विवरण मिलेगा.
बजट का बाजार पर असर
बजट सरकार की आय-व्यय योजना और टैक्स नियमों को दर्शाता है. इससे तय होता है कि कौन से सेक्टर में निवेश लाभकारी होगा और कौन से सेक्टर में जोखिम ज्यादा है. ट्रेडर्स और निवेशक बजट की घोषणा पर निगाह रखते हैं क्योंकि यही दिन तय करता है कि अगले साल कौन से निवेश बेहतर रहेंगे.
इसे भी पढ़ें-ई-रिक्शा कल्याण योजना से बेरोजगारी होगी दूर, बस उठाएं ये कदम
निवेशकों की उम्मीदें
इस बार निवेशक चाहते हैं कि कैपिटल गेन्स टैक्स कम किया जाए और लॉन्ग-टर्म तथा शॉर्ट-टर्म निवेश नियमों को आसान बनाया जाए. इंडेक्सेशन के फायदे लौटाने की मांग भी जोर पकड़ रही है. टैक्स में राहत से निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा और वे मार्केट में अधिक सक्रिय रूप से हिस्सा लेंगे.
बजट से जुड़े अन्य पहलू
बजट केवल सरकारी योजनाओं तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह सीधे निवेशकों की जेब और मार्केट मूवमेंट को प्रभावित करता है. सही बजट निर्णय से कुछ सेक्टर चमक सकते हैं और जोखिम वाले सेक्टर में सावधानी बरतने का मौका मिलता है.
इसे भी पढ़ें-केंद्र से आगे निकलकर असम ने रचा नया इतिहास!, 8वें वेतन आयोग की प्रक्रिया सबसे पहले शुरू
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश से जुड़े किसी भी तरह के खरीद-फरोख्त का सुझाव HelloCities24 द्वारा नहीं दिया जाता है. यहां प्रकाशित बाजार विश्लेषण विभिन्न मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकरेज संस्थानों के आकलन पर आधारित होते हैं. निवेश से पहले प्रमाणित वित्तीय सलाहकार से परामर्श अवश्य करें.

