Shivani Singh Bhojpuri Song : भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बार फिर वही पुराना जलवा लौट आया है. सिंगर शिवानी सिंह का करीब दो साल पुराना सुपरहिट गाना ‘तू मरद नाहीं माथा के दरद हउवा राजा जी’ फिर से सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. एनर्जी-फुल बीट्स, धांसू लिरिक्स और जबरदस्त स्क्रीन प्रेजेंस वाली जोड़ी पारुल यादव और गौरव कुशवाहा दर्शकों को एक बार फिर दीवाना बना रही है.
एनर्जेटिक डांस और दमदार आवाज — पूरा पैकेज एंटरटेनमेंट
इस गाने में पारुल और गौरव पति-पत्नी के किरदार में दिखाई देते हैं, जहां पारुल अपनी शिकायतें मजेदार अंदाज़ में गाने के जरिए व्यक्त करती है — यही लाइन “तुम मर्द नहीं सिर दर्द हो” गाने की सबसे बड़ी USP बन गई है. एनर्जेटिक डांस मूव्स, तेज बीट्स और शिवानी सिंह की दमदार आवाज मिलकर इसे एक फुल-ऑन एंटरटेनमेंट ट्रैक बना देते हैं.
टीम और क्रिएटिव क्रेडिट्स
गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं,
संगीत प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है,
और आवाज शिवानी सिंह ने दी है — तीनों की जुगलबंदी ने इस गाने को लंबे समय तक यादगार बना दिया.
YouTube पर रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
यूट्यूब पर यह गाना लगातार नए माइलस्टोन छू रहा है और खबर लिखे जाने तक इसे 164 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं. गाने को अब तक 750K से ज्यादा लाइक्स भी प्राप्त हो चुके हैं.
कमेंट सेक्शन में भी लोग जमकर सराहना कर रहे हैं —
किसी ने लिखा, “पहली बार जीवन में भोजपुरी गाना सुन रहा हूं, वो भी सर्च करके.”
एक अन्य ने कहा, “राजस्थानी होकर भोजपुरी सर्च करके सुन रहा हूं, वाइब जबरदस्त है.”
लोग भर-भरकर हार्ट और फायर इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
रेत में गायब होने वाले सांप का चौंकाने वाला वीडियो, शिकार पर अचानक धावा बोलने में माहिर
सांप और मॉनिटर लिजर्ड की खतरनाक भिड़ंत, अंत ने सहमा दिया इंटरनेट
चलती कार के बोनट पर चूहा चढ़ा, डर से चीख पड़ीं दो महिलाएं
जंगल में आमने-सामने आए अजगर और मगरमच्छ, छिड़ी रोमांचक जंग — जानें किसने मारी बाजी
मगरमच्छ के जबड़े से हिरण को बचाने आया हाथी, जंगल में दिखा अनोखा नजारा
नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? वायरल वीडियो की सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे
शेर ने दिखाई बादशाहत, मगरमच्छ को देख पानी में कूद पड़ा जंगल का असली राजा

