11.1 C
Delhi
Thursday, January 1, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

SIR पर नहीं लगेगी रोक! सुप्रीम कोर्ट ने EC को जानें किस तरह का दिया बड़ा सुझाव

Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची को लेकर जारी विवाद पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई है. अदालत ने फिलहाल SIR प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है.

Bihar Voter List Revision: बिहार में मतदाता सूची को लेकर चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई हुई. अदालत ने फिलहाल SIR प्रक्रिया पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है, लेकिन चुनाव आयोग को यह सुझाव दिया है कि वह आधार कार्ड और वोटर ID को वैध दस्तावेज के रूप में मान्य करने पर विचार करे. वहीं कोर्ट ने राशन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में खारिज किए जाने पर भी नाराजगी जताई है. मामले की अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.

राशन कार्ड पर आपत्ति, आधार-वोटर ID पर विचार करें: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सुनवाई के दौरान कहा कि SIR प्रक्रिया संवैधानिक जिम्मेदारी है, जिसे रोका नहीं जा सकता. हालांकि कोर्ट ने यह भी कहा कि चुनाव आयोग को आधार और वोटर ID को दस्तावेज के रूप में मान्यता देने पर विचार करना चाहिए. चुनाव आयोग की ओर से कहा गया कि राशन कार्ड में व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़े की आशंका है, इसलिए उसे मान्य नहीं किया जा सकता. इस पर कोर्ट ने आपत्ति जताई और कहा कि इस मुद्दे पर विस्तृत सुनवाई की तारीख मंगलवार को तय की जाएगी.

65 लाख नाम हटाए गए, मृतक और स्थानांतरित मतदाता शामिल

चुनाव आयोग ने 27 जुलाई को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि SIR के पहले चरण में बिहार की मतदाता सूची से 65 लाख नाम हटाए गए हैं. इनमें 22 लाख मृतक, 36 लाख स्थानांतरित और 7 लाख डुप्लीकेट नाम शामिल हैं. इस संशोधन के बाद राज्य की कुल मतदाता संख्या घटकर 7.24 करोड़ रह गई है. आयोग ने बताया कि यह प्रक्रिया घर-घर जाकर बीएलओ द्वारा सत्यापन के आधार पर की गई.

इसे भी पढ़ें-बिहार के कुख्यात डब्लू यादव का यूपी में एनकाउंटर, ‘हम पार्टी’ नेता की हत्या का था आरोपी

विपक्ष की याचिकाओं पर भी हुई सुनवाई

इस मामले में RJD सांसद मनोज झा, TMC सांसद महुआ मोइत्रा समेत कुल 11 याचिकाकर्ताओं ने SIR के खिलाफ याचिकाएं दाखिल की थीं. वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, अभिषेक मनु सिंघवी और गोपाल शंकर नारायण ने इनकी ओर से पैरवी की. जबकि चुनाव आयोग की तरफ से पूर्व अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल, राकेश द्विवेदी और मनिंदर सिंह ने पक्ष रखा.

कोर्ट ने कहा- अभी रोक की जरूरत नहीं

न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने कहा कि फिलहाल इस प्रक्रिया पर किसी भी तरह की अंतरिम रोक लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि याचिकाकर्ताओं की ओर से भी इस पर स्थगन की कोई स्पष्ट मांग नहीं आई है. अब अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी, जिसमें अदालत यह तय करेगी कि विस्तृत बहस कब होगी.

इसे भी पढ़ें-

पूजा-अर्चना के बीच तड़पकर गिरे लोग, अवसानेश्वर मंदिर में करंट से गई 2 की जान

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई घायल

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
fog
9 ° C
9 °
9 °
93 %
0kmh
0 %
Thu
23 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
24 °
Mon
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें