SSC GD Constable 2026 Last Date : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) द्वारा आयोजित GD कांस्टेबल भर्ती 2026 के लिए आवेदन करने का आज अंतिम दिन है. आयोग 31 दिसंबर 2025 को ऑनलाइन आवेदन विंडो बंद कर देगा. इस भर्ती के जरिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs), स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स (SSF) और असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) के पद भरे जाएंगे. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.
SSC की ओर से जारी कार्यक्रम के अनुसार, GD कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन फरवरी से अप्रैल 2026 के बीच किया जाएगा. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और इसके बाद शारीरिक व चिकित्सीय परीक्षण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी.
SSC GD Constable Vacancy 2026: पदों का विवरण
इस भर्ती अभियान के तहत कुल 25,487 रिक्त पदों को भरने की योजना है.
सबसे अधिक पद CISF में हैं, जहां 14,595 पद निर्धारित किए गए हैं.
इसके अलावा CRPF में 5,490 पद शामिल हैं, जबकि अन्य केंद्रीय बलों में भी विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी.
SSC GD Constable Eligibility: योग्यता और आयु सीमा
GD कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं (हाई स्कूल) पास होना अनिवार्य है.
आयु सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी 2026 को न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी.
SSC GD Constable Application Fee: आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये निर्धारित किया गया है.
वहीं महिला उम्मीदवारों, SC/ST और पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) को किसी प्रकार का शुल्क नहीं देना होगा.
फीस जमा करने की अंतिम तिथि 1 जनवरी 2026 तय की गई है.
SSC GD Constable Salary: वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल-3 के अंतर्गत वेतन दिया जाएगा.
इस भर्ती में नियुक्त होने पर 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रतिमाह तक वेतन मिल सकता है, जो पद और पोस्टिंग के अनुसार तय होगा.
SSC GD Constable Apply Online: आवेदन की प्रक्रिया
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले SSC की वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन लिंक के जरिए पंजीकरण करें.
- इसके बाद लॉगिन कर आवेदन फॉर्म भरें, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और शुल्क जमा करें.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद उसकी एक प्रति भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.
SSC GD Constable Selection Process: चयन कैसे होगा?
- इस भर्ती में चयन कई चरणों में किया जाएगा.
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होगी.
- इसके बाद PST (Physical Standard Test) और PET (Physical Efficiency Test) आयोजित किए जाएंगे.
- अंतिम चरण में मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद फाइनल मेरिट सूची जारी की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-बिहार पुलिस चालक सिपाही परीक्षा के नतीजे जारी, 1 ट्रांसजेंडर भी उत्तीर्ण, कब होगा फिजिकल टेस्ट?
इसे भी पढ़ें-नाबार्ड ने निकाली वेकेंसी; 44 पद, ₹70,000 सैलरी – ऐसे करें Apply

