T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से T20 World Cup 2026 का आयोजन करने जा रहे हैं, जिसकी शुरुआत 7 फरवरी से होगी. लेकिन इस बार टूर्नामेंट से जुड़ा नया विवाद सामने आया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने अपनी टीम को भारत भेजने से साफ मना कर दिया है. इस खबर के बाद ICC चेयरमैन जय शाह ने इसे गंभीरता से लिया और दुबई पहुंचकर संभावित सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है.
24 घंटे का अल्टीमेटम और चौंकाने वाला जवाब
आईसीसी ने 21 जनवरी को बांग्लादेश बोर्ड को एक स्पष्ट डेडलाइन दी थी: क्या उनकी टीम भारत आएगी या नहीं? सिर्फ 24 घंटे का वक्त दिया गया था ताकि टूर्नामेंट की तैयारियों में कोई बाधा न आए. लेकिन जैसे ही समय पूरा हुआ, BCB ने दो टूक कह दिया कि टीम भारत नहीं जाएगी.
सुरक्षा का हवाला और BCB का फैसला
बांग्लादेश बोर्ड का कहना है कि मौजूदा हालात में खिलाड़ियों की सुरक्षा जोखिम भरी है. उन्होंने स्पष्ट किया कि हालांकि ICC टूर्नामेंट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम करता है, फिर भी BCB इस बार भारत भेजने का जोखिम नहीं लेना चाहती. यह फैसला खासकर उन क्रिकेट फैंस के लिए बड़ा झटका है, जो भारत और बांग्लादेश के बीच रोमांचक मुकाबले की उम्मीद कर रहे थे.
जय शाह का दुबई से बड़ा एक्शन संभव
सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश के इस जवाब के बाद ICC चेयरमैन जय शाह काफी नाराज हैं. वे दुबई में ही हैं और माना जा रहा है कि वे BCB के खिलाफ कड़ा कदम उठा सकते हैं. ICC नियमों के अनुसार, अगर कोई देश बिना ठोस अंतरराष्ट्रीय वजह के वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से भागता है, तो उस पर भारी जुर्माना या प्रतिबंध लगाया जा सकता है.
अब सबकी नजरें दुबई पर टिकी हैं कि जय शाह इस मसले पर क्या फाइनल निर्णय लेते हैं और क्या बांग्लादेश को मजबूरी में भारत भेजना होगा या उन्हें सख्त दंड झेलना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-रायपुर में रन–तूफान, कीवी ध्वस्त; भारत ने 28 गेंद पहले जीता मुकाबला
इसे भी पढ़ें-वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को झटका, ऋषभ पंत बाहर, इस युवा बल्लेबाज को मिला मौका
इसे भी पढ़ें-सिडनी में स्टार्क ने फिर झुकाया स्टोक्स का सिर, टेस्ट इतिहास में बनाया नया रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें-मंधाना-शेफाली की तूफानी शुरुआत से भारत ने रचा टी20 इतिहास, देखें पूरे रिकॉर्ड
इसे भी पढ़ें-भारतीय अंडर-19 टीम का ऐलान; दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए सूर्यवंशी को मिली कमान

