7.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Tejas Crash: दुबई एयरशो में क्रैश हुए तेजस के शहीद पायलट नमांश स्याल; शादी 2014 में, एक बेटी भी है — देखें वीडियो

Tejas Crash: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान क्रैश हो गया, जिसमें पायलट की मौत हो गई. शहीद पायलट की पहचान विंग कमांडर नमांश स्याल के रूप में हुई है. उनकी शादी 2014 में हुई थी और वे पीछे एक बेटी छोड़ गए हैं.

Tejas Crash: दुबई एयरशो में शुक्रवार को भारतीय वायुसेना का तेजस लड़ाकू विमान एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गया. उड़ान प्रदर्शन के दौरान विमान अनियंत्रित होकर नीचे आ गिरा और पायलट की मौके पर ही जान चली गई. आईएएफ ने घटना की पुष्टि करते हुए इसे पिछले दो वर्षों में तेजस विमान से जुड़ी दूसरी बड़ी दुर्घटना बताया है. सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में विमान को अचानक नीचे गिरते और आग का गोला बनते देखा जा सकता है, जिसे देखकर एयरशो में मौजूद लोग दहशत में आ गए.

2014 में की थी शादी, पीछे छोड़ गए एक बेटी

शहीद पायलट की पहचान विंग कमांडर नमांश स्याल के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 35 वर्ष बताई जा रही है. वह हिमाचल प्रदेश से थे. परिजनों ने बताया कि दोपहर लगभग तीन बजे उन्हें हादसे की जानकारी मिली. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि नमांश की शादी वर्ष 2014 में हुई थी और उनकी एक छोटी बेटी है. रिश्तेदार रमेश कुमार ने बताया कि स्याल जल्द ही प्रमोशन पाने वाले थे और 34 साल की उम्र में स्क्वाड्रन लीडर के पद तक पहुंच चुके थे. उनके निधन की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है.

हादसे का दृश्य: आसमान में उठी आग की लपटें और काला धुआं

वीडियो क्लिप्स में दिख रहा है कि तेजस विमान ऊंचाई से तेजी से नीचे आता है और कुछ ही सेकंड में आग की लपटों में घिरकर विस्फोट जैसा दृश्य बन जाता है. दुर्घटना के बाद अल मकतूम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के ऊपर काला धुआं फैल गया. हवा में उठी आग और धुएं को देखकर दर्शक घबरा गए और सुरक्षा क्षेत्र की ओर भागकर इकट्ठा होने लगे.

IAF और HAL ने जताया शोक, जांच शुरू

भारतीय वायुसेना ने ‘एक्स’ पर जारी बयान में कहा कि हवाई प्रदर्शन के दौरान तेजस विमान गिर गया और पायलट को लगी गंभीर चोटों के कारण उनका निधन हो गया. वायुसेना ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है.
इधर, विमान निर्माता कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने भी इस बहादुर पायलट की मौत पर संवेदना जताते हुए कहा कि संगठन इस नुकसान से बेहद दुखी है.

इसे भी पढ़ें-ब्राजील में जलवायु सम्मेलन से जान हथेली पर लेकर भागे हजारों लोग, COP30 के ब्लू जोन में भड़की आग

- Advertisement -
सोनी कुमारी
सोनी कुमारी
HelloCities24 से शुरुआत के दिनों से ही जुड़ी हैं. डिजिटल मीडिया में काम करने का अनुभव है. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण पत्रकारिता में गहरी रुचि रखती हैं.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
17 ° C
17 °
17 °
88 %
2.6kmh
20 %
Mon
25 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें