Madhupur News : पाथरोल थाना क्षेत्र के कसैया गांव में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है. अज्ञात चोरों ने एक घर से करीब साढ़े छह लाख रुपये मूल्य के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया. पीड़ित जैनूल अंसारी के आवेदन पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जैनूल अंसारी ने बताया कि कुछ दिन पहले उनके घर से ढाई लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवर और चार लाख रुपये नकद चोरी कर लिए गए. उन्होंने कहा कि घटना सीसीटीवी कैमरे में स्पष्ट रूप से दर्ज हुई है. उनके मुताबिक, बीते 3 अक्तूबर की रात घर में डकैती का असफल प्रयास किया गया था, जिसकी फुटेज भी कैमरे में मिली थी.
उन्होंने बताया कि उसी के बाद 22 अक्तूबर की रात फिर से कुछ लोग घर में घुसे और अलमारी में रखे गहने और नकदी लेकर फरार हो गए. सुबह चोरी का पता चलने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई. जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध युवक की पहचान कसैया गांव के ही निवासी के रूप में की गई.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूछताछ में एक और व्यक्ति का नाम सामने आया है जो इसी गांव का है. दोनों से संबंधित जानकारी जुटाई जा रही है. पाथरोल थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. पुलिस टीम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
इसे भी पढ़ें-एक और चक्रवात का खतरा मंडराया, 4 नवंबर से तेज तूफान की चेतावनी

