12.1 C
Delhi
Saturday, November 15, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

TMKOC में यह एक्टर अब नहीं दिखेगा, ‘जेठालाल’ भावुक हुए, Dilip Joshi ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का पॉपुलर कॉमेडी शो का हर किरदार आज दर्शकों के दिलों में बस चुका है. वहीं, सीरियल में नजर आने वाले हर एक किरदार को फैंस खूब पसंद करते हैं. सीरियल में ‘टप्पू सेना’ के सदस्य रहे ‘गोली’ यानी कुश शाह ने भी  ‘तारक मेहता…’ को अलविदा कह दिया है.

TMKOC में यह एक्टर अब नहीं दिखेगा, 'जेठालाल' भावुक हुए, Dilip Joshi ने शेयर किया इमोशनल पोस्ट tarak mehta ka oolta chasma 02
तारक मेहता का उल्टा चश्मा

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में 16 साल तक काम करने के बाद ‘गोली’ यानी कुश शाह ने शो को अलविदा कह दिया है. एक्टर के जाने से दिलीप जोशी ने इमोशनल पोस्ट लिखा है. सालों तक काम करने के बाद इस शो को कई एक्टर्स ने अलिवदा भी कह दिया है. हाल ही में सीरियल में ‘टप्पू सेना’ के सदस्य रहे ‘गोली’ यानी कुश शाह ने भी  ‘तारक मेहता…’ को अलविदा कह दिया है. कुश शाह तारक मेहता का उल्टा चस्मा में अब ‘गोली’ का किरदार नहीं निभाएंगे.

‘तारक मेहता का उल्टा…’ को कुश शाह ने कहा अलविदा

तारक मेहता का उल्टा चस्मा में कुश शाह करीब 16 सालों से काम कर रहे थे. ये खबर सुनने के बाद फैंस को भी झटका लगा है. वहीं जेठालाल यानी दिलीप जोशी भी कुश शाह के शो छोड़ने से काफी उदास है. उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए ‘गोली’ को शुभकामनाएं दी हैं. दिलीप जोशी ने इंस्टाग्राम पर कुश के साथ एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो के कैप्शन में एक्टर ने लिखा- ‘मजाक से हटकर मैंने आपके साथ किए गए हर सीन का आनंद लिया है. आप के लिए अच्छे की कामना है. आप मुस्कुराहट फैलाते रहें! अब तुम्हें बंदूक की ‘गोली’ की तरह दूर तक जाते देखने का इंतजार है.’ 

बताते चलें कि कुश शाह के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ने की अफवाहें पहली बार इस साल जून में सुर्खियों में आईं जब एक फैन ने एक्टर के साथ एक तस्वीर शेयर की और खुलासा किया कि वह न्यूयॉर्क में उनसे टकराए थे. फैन ने दावा किया कि कुश ने उन्हें बताया कि उन्होंने तारक मेहता छोड़ दिया है और आगे की पढ़ाई के लिए न्यूयॉर्क में है. बाद में यूजर ने ये तस्वीर अपने फेसबुक हैंडल से डिलीट भी कर दी थी. 

पहले भी कई एक्टर्स छोड़ चुके शो

TMKOC पिछले 16 सालों से ज्यादा समय से टीवी पर चल रहा है. कुश पॉपुलर शो को छोड़ने वाले पहले एक्टर नहीं हैं. इससे पहले दिशा वकानी, भव्या गांधी, गुरुचरण सिंह, शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री और राज अनादकट समेत कई कलाकारों ने भी शो छोड़ दिया था.

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
mist
15 ° C
15 °
15 °
77 %
2.1kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
26 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
28 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें