19.1 C
Delhi
Monday, January 26, 2026
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

“यह तो ट्रेलर था, पूरा पिक्चर अभी बाकी है” राजनाथ सिंह ने इशारे में दिया पाकिस्तान को चेतावनी

Defence Minister Rajnath Singh: राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में भुज के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, "यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है. यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है. और आज एक बार फिर, यह भुज, पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी बना है.

Defence Minister Rajnath Singh: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को भुज एयरबेस पर वायु योद्धाओं को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को कड़ा संदेश दिया. उन्होंने हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तानी आतंकी ठिकानों पर की गई निर्णायक कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा, “अभी तो ट्रेलर था, पूरा पिक्चर अभी बाकी है.” यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना ने आतंकवाद के नौ ठिकानों को ध्वस्त कर पाकिस्तान को उसकी ही जमीन पर करारा जवाब दिया है, जिससे देश गौरवान्वित हुआ है.

Bhuj: वीरता और विजय का प्रतीक

राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में भुज के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया. उन्होंने कहा, “यह भुज, 1965 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है. यह भुज, 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी रहा है. और आज एक बार फिर, यह भुज, पाकिस्तान के खिलाफ हमारी जीत का साक्षी बना है.” उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में शहीद हुए सैनिकों और हाल ही में पहलगाम में मारे गए निर्दोष नागरिकों को भी श्रद्धांजलि अर्पित की.

23 मिनट में तबाह हुए पाक आतंकी ठिकाने

रक्षा मंत्री ने भारतीय वायुसेना की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की सराहना करते हुए बताया कि कैसे महज 23 मिनट में पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंक के अड्डों को तबाह कर दिया गया. उन्होंने कहा, “जितनी देर में लोग नाश्ता-पानी निपटाते हैं, उतनी देर में आपने दुश्मनों का निपटारा कर दिया.” राजनाथ सिंह ने इस कार्रवाई को केवल मिसाइलों की गूंज नहीं, बल्कि भारत के पराक्रम और वायुसेना के शौर्य की प्रतिध्वनि बताया.

भारतीय वायुसेना बनी ‘स्काई फोर्स’

राजनाथ सिंह ने भारतीय वायुसेना को अब केवल ‘वायुसेना’ नहीं, बल्कि ‘स्काई फोर्स’ बताया. उन्होंने कहा कि अब भारत के फाइटर जेट बिना सीमा पार किए भी दुश्मन के हर कोने को निशाना बना सकते हैं. उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि भारत अब विदेशी हथियारों पर निर्भर नहीं है. ‘ब्रह्मोस’ मिसाइल और DRDO द्वारा विकसित ‘आकाश’ एयर डिफेंस सिस्टम जैसी स्वदेशी तकनीक ने साबित कर दिया है कि ‘मेक इन इंडिया’ अब भारत की सैन्य ताकत की रीढ़ बन चुका है.

इसे भी पढ़ें-
- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
23 ° C
23 °
23 °
49 %
3.6kmh
39 %
Mon
22 °
Tue
25 °
Wed
25 °
Thu
26 °
Fri
26 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें