23.1 C
Delhi
Wednesday, November 12, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Aaj Ka Mausam : मानसून विदाई की राह पर, फिर भी कई जगह झमाझम के आसार – ठंडी हवाओं से बदलेगा मौसम का मिजाज

Aaj Ka Mausam : देश के कई हिस्सों में मौसम बदलने लगा है. कहीं मानसून लौट रहा है तो कहीं बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण भारत में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश के आसार हैं. वहीं उत्तर और पश्चिम भारत के राज्यों में सर्द हवाएं महसूस होने लगी हैं. राजस्थान से लेकर हिमाचल तक पारा गिर रहा है, जिससे ठंड धीरे-धीरे दस्तक दे रही है.

Aaj Ka Mausam : देशभर में मौसम ने करवट ले ली है. कई राज्यों में मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है, जबकि कुछ इलाकों में बारिश का दौर अभी जारी है. साइक्लोनिक सर्कुलेशन और कम दबाव के क्षेत्र के असर से हाल के दिनों में उत्तर भारत समेत कई हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई. मौसम विभाग (IMD) का अनुमान है कि अगले 4 से 5 दिनों तक दक्षिण भारत के राज्यों में वर्षा की गतिविधियां बढ़ेंगी और कहीं-कहीं तेज बारिश भी संभव है.

वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत के कई इलाकों से मानसून की वापसी के हालात बन चुके हैं. अगले 2-3 दिनों में गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों से मानसून के लौटने की प्रक्रिया तेज़ होने की संभावना है. इसके साथ ही कई राज्यों में अब हल्की ठंड महसूस होने लगी है.

देशभर में मौसमी सिस्टम की स्थिति

स्काईमेट वेदर के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ से प्रेरित निम्न दबाव क्षेत्र इस वक्त पूर्वी हरियाणा और आसपास के इलाकों में सक्रिय है. समुद्र तल से करीब 5.8 किमी ऊंचाई तक फैला साइक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिण-पश्चिम दिशा की ओर झुका हुआ है. वहीं, दक्षिण बांग्लादेश और पूर्वोत्तर असम के ऊपर भी चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र बने हुए हैं. इन मौसमी तंत्रों के प्रभाव से पिछले 24 घंटों में हिमाचल, उत्तराखंड, पश्चिमी यूपी, दिल्ली और पंजाब के उत्तरी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई. इसके अलावा असम, मेघालय, झारखंड, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पश्चिमी यूपी, मध्य महाराष्ट्र, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार में भी बारिश हुई है.

राजस्थान में तापमान में गिरावट

बीते दिनों हुई तेज बारिश और हवाओं के कारण राजस्थान के कई हिस्सों में तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, पिछले 24 घंटों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 3 से 8 डिग्री सेल्सियस तक की कमी दर्ज की गई. आने वाले दो सप्ताह तक राज्य के अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. इसके बाद धीरे-धीरे सर्दी का असर बढ़ने लगेगा.

इसे भी पढ़ें-टमाटर के बीज बने लाल सोना, चांदी से भी महंगे दाम पर बिक रहे हाइब्रिड सीड्स

हिमाचल के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी जारी

हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दी ने दस्तक दे दी है. कुल्लू-मंडी और लाहौल-स्पीति जिलों में बुधवार को ताजा बर्फबारी हुई. गोंधला में 30 सेमी, केलांग में 15 सेमी, हंसा में 5 सेमी और कुकुमसेरी में 3.2 सेमी बर्फ जमी. निचले क्षेत्रों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चलीं. शिमला, पालमपुर, जुब्बड़हट्टी और सुंदरनगर में भी मध्यम वर्षा हुई. मौसम विभाग ने गुरुवार को निचले इलाकों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना जताई है.

आज कहां बरसेगा पानी

स्काईमेट वेदर का अनुमान है कि अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल, तटीय कर्नाटक और तमिलनाडु में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है. पूर्वोत्तर भारत, गंगीय पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप, अंडमान-निकोबार द्वीप, गोवा और दक्षिण कोंकण क्षेत्रों में भी हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं. वहीं, पश्चिमी हिमालय, पूर्वी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बौछारें पड़ सकती हैं.

इसे भी पढ़ें-

झारखंड के स्कूलों में पढ़ाई जाएगी दिशोम गुरु शिबू सोरेन की जीवीनी, 2026 से शामिल होंगे अध्याय

बिहार में चुनाव दो चरणों में — मतदान 6 व 9 नवंबर, मतगणना 14 नवंबर

चुनाव से पहले AAP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची, आयोग आज देगा आधिकारिक चुनाव तारीखें

इंटर में दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख घोषित

SSC ने लागू की सख्त नियमावली; परीक्षा में गड़बड़ी करने पर होगी कार्रवाई, जानें नई गाइडलाइन

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
27 ° C
27 °
27 °
44 %
2.1kmh
0 %
Wed
27 °
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
27 °
Sun
27 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here