13.1 C
Delhi
Wednesday, December 31, 2025
- Advertisment -

ब्रेकिंग वीडियो

Vande Bharat Express: पटना से नेपाल की दूरी होगी आसान, दानापुर-जोगबनी रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत

Vande Bharat Express : दानापुर से जोगबनी तक वंदे भारत एक्सप्रेस शुरू होने जा रही है. इस ट्रेन से सीमांचल और नेपाल बॉर्डर तक की यात्रा तेज और आरामदायक होगी.

Vande Bharat Express: बिहार के यात्रियों को जल्द ही बड़ी सुविधा मिलने जा रही है. दानापुर से जोगबनी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएगी. इस ट्रेन के शुरू होते ही सीमांचल क्षेत्र और नेपाल सीमा से जुड़े लोगों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक सफर का विकल्प मिलेगा. संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी निकट भविष्य में इसका शुभारंभ करेंगे.

नेपाल बॉर्डर तक नया रेल विकल्प

जोगबनी स्टेशन भारत-नेपाल की सीमा पर स्थित है और यहां से यात्री सीधे पड़ोसी देश में प्रवेश कर सकते हैं. अब तक पटना से जोगबनी तक की यात्रा लंबी और थकाऊ मानी जाती थी, लेकिन वंदे भारत के चलने पर यह दूरी करीब आठ घंटे में पूरी हो जाएगी. ट्रेन में आधुनिक चेयर कार, बेहतर सीटिंग, इंटरनेट और अन्य उन्नत सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी.

किन-किन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन?

प्रारंभिक योजना के अनुसार, दानापुर से चलने वाली यह वंदे भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, अररिया और पूर्णिया जैसे प्रमुख स्टेशनों पर ठहरेगी. सुबह जोगबनी से खुलकर यह ट्रेन दोपहर तक दानापुर पहुंचेगी, जबकि वापसी में दानापुर से रवाना होकर रात तक सीमांचल पहुंच जाएगी. रेलवे ने हालांकि आधिकारिक शेड्यूल जारी नहीं किया है. यह संभावित है.

सीमांचल को पहली बार वंदे भारत की सौगात

यह पहली बार होगा जब सीमांचल इलाके के लिए वंदे भारत जैसी सेमी हाई-स्पीड ट्रेन उपलब्ध होगी. रेलवे का इरादा है कि इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या को देखते हुए 16 कोच का रैक लगाया जाए. सूत्रों का कहना है कि आने वाले दिनों में ट्रेन का सेट दानापुर डिपो लाया जाएगा और तकनीकी परीक्षण के बाद ही इसे शुरू किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें-बख्तियारपुर में मतदाता सूची की बड़ी गड़बड़ी, समस्तीपुर और वैशाली के वोटर मिले शामिल

इलाज, शिक्षा और पर्यटन को मिलेगा फायदा

पटना और बिहार के बड़े अस्पतालों में इलाज के लिए अब भी बड़ी संख्या में नेपाली मरीज आते हैं. सड़क या सामान्य ट्रेनों से लंबा सफर करने की मजबूरी उनकी सबसे बड़ी चुनौती रही है. वंदे भारत शुरू होने के बाद न केवल उनका समय बचेगा बल्कि उन्हें ज्यादा आरामदायक सफर का अनुभव होगा. शिक्षा, रोजगार और पर्यटन से जुड़े यात्रियों को भी इसका सीधा लाभ मिलेगा.

उद्घाटन की तैयारी

राज्य प्रशासन और रेलवे विभाग ट्रेन के उद्घाटन की तैयारियों में जुट गए हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे, उसी दिन इस नई वंदे भारत सेवा को भी पटरी पर उतारा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें-रविवार को चंद्र ग्रहण, दोपहर से सूतक शुरू, बाबाधाम में शाम 6 बजे तक ही जलार्पण

- Advertisement -
HelloCities24
HelloCities24
HelloCities24 हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, पॉलिटिक्स, बॉलीवुड, खेल और मनोरंजन से जुड़ी ताजा खबरें लाता है. अपने शहर की बड़ी खबरें सबसे पहले पाएं HelloCities24 पर — भरोसेमंद हिंदी न्यूज प्लेटफॉर्म.
संबंधित खबरें

जरूर पढ़ें

- Advertisment -
Patna
haze
17 ° C
17 °
17 °
63 %
2.1kmh
0 %
Wed
17 °
Thu
24 °
Fri
24 °
Sat
24 °
Sun
23 °

ट्रेंडिंग टॉपिक्स

- Advertisment -

अन्य खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here