Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन वाइल्डलाइफ से जुड़े वीडियो लोगों का ध्यान खींचते हैं. इसी बीच एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें जंगल में घटा दिल को छू लेने वाला दृश्य देखने को मिला. वीडियो में एक हाथी, मगरमच्छ के चंगुल में फंसे हिरण की जान बचाता दिखाई दे रहा है. यह नज़ारा सोशल मीडिया पर लोगों के दिल को छू गया है.
इसे भी पढ़ें-नशे में युवक ने बाघ को शराब पिलाई? वायरल वीडियो की सच्चाई सुनकर चौंक जाएंगे
हाथी बना हिरण का जीवनरक्षक
वीडियो में देखा जा सकता है कि नदी के किनारे कीचड़ में फंसा एक हिरण खुद को छुड़ाने की कोशिश कर रहा है. तभी एक मगरमच्छ उसकी ओर तेजी से बढ़ता है ताकि उसे अपना शिकार बना सके. हिरण लगभग फँस ही जाता है कि तभी पास में खड़ा एक हाथी उसकी मदद के लिए आगे आता है. हाथी अपनी सूंड़ से हिरण को उठाकर सुरक्षित किनारे पर ले जाता है. मगरमच्छ उसे पकड़ने की कोशिश करता है, लेकिन हाथी के सामने उसकी एक नहीं चलती. कुछ ही क्षणों में हिरण खतरे से बाहर निकल आता है.
लोगों ने कहा – सच्चा हीरो हाथी
इस भावनात्मक दृश्य को देखकर नेटिज़न्स भावुक हो गए हैं. वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट wildlife.furry पर साझा किया गया है, जिसे अब तक 8.8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कैप्शन में लिखा गया है — “कभी-कभी जंगल में ताकत अनपेक्षित नायकों के रूप में सामने आती है.” लोग कमेंट में हाथी की बुद्धिमत्ता और करुणा की खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें-
शेर ने दिखाई बादशाहत, मगरमच्छ को देख पानी में कूद पड़ा जंगल का असली राजा
बाज ने जिंदा सांप को नोच-नोच कर खाया, वीडियो देख कांप जाएगा दिल
सड़क पर क्रैश होते विमान का डरावना वीडियो वायरल, गाड़ियां उड़ती हुई दिखाई दीं

