Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है. वीडियो में दिख रहा है कि एक उल्लू पेड़ की पतली टहनियों में फंसकर बुरी तरह छटपटा रहा है, उसका एक पंख टहनियों में उलझा हुआ है और वह उड़ नहीं पा रहा. जंगल में होने के कारण आसपास कोई नहीं था, जिससे उसकी जान बचने की संभावना कम लग रही थी.
Terrified owl was so thankful to the guy who saved his life pic.twitter.com/9UZbBa02ST
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) January 20, 2026
मसीहा की तरह आया शख्स
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि उल्लू को फंसा देखकर एक शख्स बड़ी सावधानी और धैर्य के साथ मदद के लिए आगे बढ़ा. उसके हाथ में जाल था, जिसे उसने पहले उल्लू के शरीर को सहारा देने के लिए इस्तेमाल किया. इसके बाद दूसरे हाथ से डंडे की मदद से उस टहनी को काटा जिसमें उल्लू फंसा हुआ था. टहनी कटते ही उल्लू सुरक्षित रूप से जाल में गिर गया. इसके बाद उस शख्स ने उल्लू के पंखों में लिपटी पतली टहनी भी हटा दी, जिससे उल्लू पूरी तरह आजाद हो गया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (@AMAZlNGNATURE) पर शेयर किया गया. अब तक इसे 1.51 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा और लाइक किया. लोग उल्लू को बचाने वाले शख्स की बहादुरी की खूब तारीफ कर रहे हैं और उसे रियल हीरो बता रहे हैं. कई यूजर्स ने उसकी हिम्मत और समझदारी को सराहा और वीडियो को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शेयर किया.
इसे भी पढ़ें-खतरनाक स्टंट के चक्कर में गिरे बाइक सवार, दिल्ली पुलिस ने शेयर कर दी सख्त चेतावनी
इसे भी पढ़ें-बच्चों की रक्षा में जहरीले सांप से भिड़ गई मुर्गी, आखिरकार भागना पड़ा कोबरा को
इसे भी पढ़ें-शिकार छूटा तो भड़क उठे मगरमच्छ, आपस में ही लड़ते दिखे; हैरान कर देने वाला नजारा
इसे भी पढ़ें-फुफकारता रहा सांप, बच्चे पकड़ते रहे, चौंकाने वाला वायरल वीडियो सोशल मीडिया पर कर रहा ट्रेंड

