Viral Video: आमतौर पर सांप का नाम सुनते ही लोगों के पसीने छूट जाते हैं. ज्यादातर लोग उसे पास से देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाते, लेकिन सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है. इसमें कुछ छोटे बच्चे बिना किसी डर के एक बड़े और खतरनाक सांप के साथ खेलते नजर आ रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे सांप को किसी खिलौने की तरह हाथों में उठाकर घूम रहे हैं. सांप की फुफकार और हरकतों का उन पर कोई असर नहीं दिखता. न उनके चेहरे पर डर है और न ही सतर्कता, बल्कि वे मस्ती में सांप को पकड़ते और छोड़ते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो पोस्ट होने के कुछ ही घंटों में 11 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) December 23, 2025
सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा वीडियो
यह चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @AmazingSights नाम के अकाउंट से साझा किया गया है. वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं और यह तेजी से ट्रेंड कर रहा है. फुटेज में एक बच्चा सांप की पूंछ पकड़कर खड़ा दिखाई देता है. तभी दूसरा बच्चा दौड़ते हुए आता है और सांप को पकड़ने की कोशिश करता है. हालांकि सांप के अचानक हिलने पर वह उसे छोड़ देता है.
सांप ने की बचने की कोशिश
वीडियो में आगे दिखता है कि पकड़े जाने के बाद सांप वहां से निकलने की कोशिश करता है, लेकिन बच्चा बार-बार उसे फिर से पकड़ लेता है. एक पल के लिए सांप फन फैलाता भी नजर आता है, लेकिन बच्चे पर इसका कोई असर नहीं पड़ता. वह पूरी तरह निडर होकर सांप के साथ खेलता रहता है. आखिर में बच्चा सांप को पकड़कर हवा में उठाता दिखाई देता है. वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि सांप का आकार बच्चे से कहीं ज्यादा बड़ा है, फिर भी बच्चे जरा भी घबराते नहीं दिखते.
इसे भी पढ़ें-पेड़ पर सांप और बड़ी छिपकली की खतरनाक भिड़ंत, 27 सेकंड की लड़ाई ने मचाई सनसनी
इसे भी पढ़ें-जीभ दिखाना पड़ा भारी, सांप ने अचानक दबोची जीभ—वीडियो देख सहमे लोग

