Weather News: उत्तर भारत में सर्दी ने रफ्तार पकड़ ली है. पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों पर साफ दिख रहा है, जिससे तापमान तेजी से गिरने लगा है. इसी बीच बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय सिस्टम विकसित होने की संभावना के चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान और मध्य प्रदेश सहित कई राज्यों के लिए सतर्कता जारी की है.
अंडमान-निकोबार में भारी बारिश की चेतावनी
IMD ने पूर्वानुमान में बताया है कि 26 नवंबर से 29 नवंबर तक अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह में बहुत भारी बारिश दर्ज हो सकती है. समुद्री क्षेत्रों में हवा कुछ समय के लिए तीव्र रूप से चल सकती है और समुद्र में ऊंची लहरें उठने का खतरा बढ़ेगा. इसके मद्देनज़र समुद्री गतिविधियों में सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
इसे भी पढ़ें-कड़कड़ाती ठंड का कहर! बिहार में तापमान तेजी से लुढ़का, कई जिलों में कोहरा और तेज हवा अलर्ट
दिल्ली-NCR में हवा की रफ्तार बढ़ी, ठंड का एहसास गहरा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं आया है, लेकिन तेज हवा चलने से ठंड काफी महसूस की जा रही है. पिछले 24 घंटे में हवा की गति 8 किमी/घंटा से बढ़कर 12 किमी/घंटा तक जा पहुंची है. दिन में हल्की धूप मिल रही है, फिर भी मौसम सर्द होता जा रहा है. IMD का अनुमान है कि 26 नवंबर से अधिकतम और न्यूनतम तापमान दोनों में गिरावट शुरू हो सकती है.
मध्य प्रदेश में तापमान में लगातार गिरावट
नवंबर के अंतिम सप्ताह में मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज तेजी से बदल रहा है. रीवा और शहडोल संभाग में पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 1.5–2 डिग्री तक कम हुआ. न्यूनतम तापमान में भी लगभग 1.9 डिग्री की कमी दर्ज की गई. नौगांव (छतरपुर) में तापमान गिरकर 8°C तक पहुंच गया, जो प्रदेश में सबसे कम रहा.
राजस्थान में दो दिनों तक बारिश का असर दिखाई दे सकता है
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के संकेत मिलने के बाद राजस्थान में मौसम बदलने की संभावना जताई गई है. 27 नवंबर को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों में बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है. 28 नवंबर को बारिश का क्षेत्र उदयपुर, अजमेर और जयपुर संभाग तक बढ़ सकता है, जबकि बाकी इलाकों में मौसम सूखा रहने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें–
राबड़ी देवी का सर्कुलर रोड आवास छीना, अब यहां रहेगा लालू परिवार
बिहार में मंत्रियों को मिले पसंदीदा सरकारी बंगले, पूरी सूची जारी
भागलपुर–कोतवाली फोरलेन प्रोजेक्ट अटका, तकनीकी स्वीकृति रुकी तो रद्द करना पड़ा टेंडर

