West Champaran : पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा थाना क्षेत्र अंतर्गत ओवरब्रिज के नीचे उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रक्सौल से मोतिहारी की ओर जा रही एक लग्जरी कार अचानक आग का गोला बन गई. देखते ही देखते चलती कार में भीषण आग लग गई और कुछ ही मिनटों में पूरी कार जलकर खाक हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार में अचानक धुआं उठता देख चालक को खतरे का आभास हुआ. चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत कार से कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि, आग इतनी तेजी से फैली कि कार को बचाया नहीं जा सका.
घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. इस घटना से आसपास के इलाके में कुछ देर के लिए हड़कंप की स्थिति बनी रही.
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ.
इसे भी पढ़ें-पटना NEET छात्रा मौत के मामले में थाना प्रभारी और दारोगा सस्पेंड; लापरवाही के आरोप पर गिरी गाज

